नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर चौंकाया है। राजस्थान के कोटा से भाजपा सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नए स्पीकर होंगे। लोकसभा अध्यक्ष का नाम घोषित किए जाने के साथ ही पीएम मोदी ने एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका दिया है। इसी के साथ लोकसभा अध्यक्ष के लिए नाम पर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। ओम आज अपना नामांकन करेंगे। लोकसभा में पार्टियों की संख्या बल से साफ है कि उनकी चुनावी प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। सदन में सांसदों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर के तौर पर टीकमगढ़ से भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है। लोकसभा चुनाव 2019 में ओम बिड़ला को करीब पौने तीन लाख वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को मात दी थी। इस चुनाव में कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। लेकिन मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच सिमट गया था। ओम बिड़ला 800051 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण मीणा 520374 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कोटा में कुल 69 फीसद मतदान हुआ था। लोकसभा चुनाव 2014 में इस सीट पर भी ओम बिड़ला को कामयाबी मिली थी। उन्होंने कांग्रेस के इज्यराज सिंह को हराया था। उस चुनाव में भाजपा को 55 फीसद मत और कांग्रेस उम्मीदवार को 38 फीसद मत मिले थे। 2014 का चुनाव इसलिए दिलचस्प था क्योंकि उनका मुकाबला एक तरह से कोटा राजघराने से था। उस चुनाव में ओम बिड़ला ने कांग्रेसी उम्मीदवार को करीब दो लाख वोटों से हराया था।
ये नाम थे रेस में
लोकसभा स्पीकर के लिए भाजपा के कई सीनियर नेताओं के नाम चर्चा में थे इसमें मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, एसएस आहलूवालिया, वीरेंद्र कुमार और रमापति त्रिपाठी शामिल हैं लेकिन, मंगलवार को ओम बिड़ला के नाम पर अंतिम फैसला हुआ।