मुंबई, छोटे पर्दे पर धूम मचाने के लिए पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस दीवाने का सीजन-2 शुरु हो चुका है। पिछला सीजन जिस तरह का धमाकेदार रहा उससे दर्शकों को उम्मीद बंधी है कि यह सीजन भी बेहतरीन होने वाला है। दरअसल, शो के जज शशांक खैतान और तुषार की होस्ट अर्जुन बिजलानी के बीच की बॉन्डिंग और जोक्स भी दर्शकों को लुभाते रहे हैं। इससे हटकर इस बार शो का पहला एपिसोड भावनात्मक रहा, जिसमें खुद शशांक भावनाओं में बहते दिखे। भावुक शशांक ने एक कंटेस्टेंट की सच्चाई जान उसकी मां का इलाज कराने का फैसला ले लिया। यहां आपको बतला दें कि शो के पहले एपिसोड में जमशेदपुर से आए प्रतिभागी विशाल सोनकर के जीवन की कठिनाइयों के बारे में सुनकर सेट पर मौजूद तमाम लोग ही भावुक हो गए थे। विशाल के संघर्षों को सुन दर्शकों समेत जजों की आंखें भी नम होती हुई दिखाई दीं। डांस दीवाने शो में कंटेस्टेंट बनने के लिए विशाल डिलीवरी बॉय की जॉब छोड़ी, इसके बाद उसने बताया कि उनकी मां आर्थराइटिस की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और वह शो जीतकर इनाम की राशि से अपनी मां का इलाज कराना चाहता है। यह सब सुन शशांक भावुक हो गए और इलाज कराने की जिम्मेदारी ले ली और विशाल को उनके डांस और करियर पर फोकस करने को कहा। बहरहाल टीवी के दर्शकों को तो उस डांस का इंतजार है, जिसे देखते हुए वो खो जाएं और अनायास उनके मुंह से वाह निकल पड़े।