मुंबई, बालीवुड की सुपर स्टार रही श्रीदेवी की बेटी और ‘धड़क’ फेम जाह्नवी कपूर ने लोगों को उस समय हैरत में डाल दिया, जब वह आम लोगों की तरह सड़क पर पैदल घूमती स्पॉट की गईं। जाह्नवी अपने जिम के रास्ते पर नजर आईं। यह वीडियो अब लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यहां जाह्नवी ब्लैक कलर के जिम आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे यहां आने वाले रास्ते में गाड़ी आने में कोई मुश्किल हो रही होगी इसलिए शायद जाह्नवी ने बीच में ही गाड़ी छोड़कर पैदल जाने वाला ऑप्शन चुन लिया। खैर वजह जो भी हो जाह्नवी का यूं आम लोगों के बीच निकल जाना उनके फैंस को बड़ा भा रहा है। इस मौके पर जाह्नवी काफी तेजी के साथ कदम बढ़ाती नजर आईं। यहां जाह्नवी ने जिम के अंदर जाते हुए मीडिया को हाथ हिलाकर काफी क्यूट स्माइल भी दी। बता दें कि जाह्नवी आईएएफ पायलट गुंजन सक्सेना पर बन रही बायपिक में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। ये अगले साल फिल्म 24 मई तक रिलीज होने की उम्मीद है। बॉलीवुड में फिल्म ‘धड़क’ से एंट्री लेने वाली न्यूकमर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। जाह्नवी के पास कई बड़े बजट की फिल्में हैं।