रोहित का पाक के खिलाफ धमाकेदार शतक,भारत ने बनाए 336 रन

मैनचेस्टर, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के 113 गेंदों में शानदार 140 रन और कप्तान विराट कोहली के 65 गेंदों में 77 रन की बदौलत भारत ने विश्व कप के एक लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए।
पाकिस्तान ने टास जीता और मौसम को देखते हुए भारत को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों ने शुरुआती ओवर में संभलकर खेला और उसके बाद हाथ खोल दिए। मैदान में चारों तरफ बेहतरीन स्ट्रोक लगाते हुए दोनों ने 23.5 ओवर्स में 136 रन की साझेदारी की और भारत को ठोस आधार प्रदान किया। 24 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ओवर द विकेट बोलिंग करने आए वहाब रियाज ने केएल राहुल को बाबर आजम के हाथों आसान सा कैच करवा दिया। राहुल ने 78 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की सहायता से 57 रन बनाए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर 87 गेंदों में 98 रन की साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया। 39 वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने लेफ्ट में हसन अली को उठाकर मारने की कोशिश की लेकिन वहां फील्डर वहाब रियाज ने आसान सा कैच पकड़ लिया। रोहित शर्मा ने 113 गेंदों में शानदार 140 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उस समय भारत का स्कोर 234 रन पहुंच चुका था और बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जा रही थी। कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर 33 गेंदों में 51 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को मोहम्मद आमिर ने तोड़ा उन्होंने पंड्या को बाबर आजम के हाथों कैच करा दिया। पंड्या ने 19 गेंदों में तेजी से 26 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल था। महेंद्र सिंह धोनी आज नहीं चले 2 गेंदों में 1 रन बनाकर वह मोहम्मद आमिर का अगला शिकार बने, उन्हें सरफराज अहमद ने कैच किया। इस दौरान बारिश ने भी व्यवधान डाला। 48 वें ओवर की मोहम्मद आमिर द्वारा फेंकी गई चौथी गेंद पर कप्तान विराट कोहली सरफराज अहमद को कैच दे बैठे। उन्होंने 65 गेंदों में सात चौके की सहायता से 77 रन बनाए। विजय शंकर 15 गेंदों में 15 रन और केदार जाधव 8 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने एक एक चौका भी लगाया। भारतीय टीम 50 ओवर में 336 रन बनाने में कामयाब रही। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने 10 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिए। हसन अली और वहाब रियाज को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *