सौराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश, गिर सोमनाथ में 8 ईंच बारिश, हिरन नदी में बाढ़ आई

अहमदाबाद, गुजरात पर वायु चक्रवात का खतरा टलने के बाद अब कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश शुरू हो गई है. खासकर तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है. जिसमें सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ में 8 ईंच तक बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण हिरन नदी में बाढ़ आ गई है. राजकोट के गोंडल समेत आसपास के इलाकों मेंतेज हवा के साथ मूशलाधार बारिश होने की खबर है. पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात की 114 तहसीलों में बारिश हुई है. जिसमें सबसे अधिक गिर सोमनाथ जिले में 8 ईंच बारिश हुई है. तालाल और सूत्रापाडा में करीब 6 ईंच, वेरावल में 3 ईंच, दीव, ऊना, गिरगढ़डा में 1.5 ईंच बारिश होने की खबर है. पिछले 24 घंटे में अमरेली शहर में 30 मिमी, बाबरा में 12 मिमी, बगसरा में 10 मिमी, धारी में 21 मिमी, जाफराबाद में 46 मिमी, खांभा में 35 मिमी, लाठी में 30 मिमी, लीलिया में 22 मिमी, राजूला में 44 मिमी, सावरकुंडला में 29 मिमी और वडिया में 25 बारिश हुई. जबकि पूरे जूनागढ़ जिले में 393 मिमी बारिश हुई है. बोटाद जिले में बरसाती माहौल बना हुआ है. कल और आज सुबह जिले के गढ़डा में बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में बोटाद में 14 मिमी, गढ़डा में 48 मिमी, बरवाला में 19 मिमी और राणपुर में 23 मिमी बारिस हुई है. जामनगर जिले में बारिश हो रही है. जिसमें जामनगर में 26 मिमी, ध्रोल में 10 मिमी, जोडिया में 6 मिमी, कालावड में 10 मिमी, लालपुर में 1 मिमी, जामजोधपुर में 17 मिमी बारिश हुई है. देवभूमि द्वारका में चक्रवात के चलते कलरात बारिश हुई थी और अब भी छुटपुट बारिश जारी है| देवभूमि द्वारका में बिजली गिरने से एक पशु की मौत हो गई.
राज्य के तटीय इलाकों अगले 24 घंटों के दौरान भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. पोरबंदर में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. वहीं गिर सोमनाथ में 27, देवभूमि द्वारका में 30 से 35, जूनागढ़ में 39, जामनगर में 43, मोरबी में 30 से 35, कच्छ में 25 से 35, भावनगर में 40, अमरेली में 34 और राजकोट में 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तारसे रवा चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 48 घंटे तक गुजरात पर वायु चक्रवात की असर रहेगी. वायु चक्रवात गुजरात के तटीय इलाके से दूर हो गया है और दीव से 220 किलोमीटर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. वेरावल से 160 किलोमीटर पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है. जबकि पोरबंदर से दक्षिण-पश्चिम 125 किलोमीटर दूर है और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *