मुंबई में शुरू हुई बारिश, चक्रवाती तूफान वायु से महाराष्ट्र के सभी ‘बीच’ दो दिनों के लिए बंद

मुंबई, महाराष्‍ट्र में चक्रवाती तूफान `वायु’ साफ नजर आने लगी है. बुधवार दोपहर से आसमान में बादल, तेज हवा तथा रुक-रुक कर हो रही बरसात से मौसम सुहाना हो गया है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. चक्रवाती तूफान `वायु’ की आहट को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. हालांकि, इन इंतजामों से मुंबई की खूबसूरती निहारने का प्लान बना रहे लोगों को झटका लग सकता है. दरअसल महाराष्‍ट्र सरकार ने दो दिनों के लिए मुंबई समेत महाराष्‍ट्र के सभी बीच पर लोगों का प्रवेश बंद करने का आदेश दिया है. मुंबई, ठाणे, पालघर,रायगढ़, कोंकण, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी के सभी बीच 12 और 13 जून को बंद रहेंगे. इस दौरान किसी को भी बीच के आसपास भी जाने की अनुमति नहीं होगी. कहा जा रहा है कि तेज हवा और तूफान के बीच समुद्र में 6 मीटर ऊंचे बनते हाई टाइड की स्थिति को देखते हुए बीच बंद करने का फैसला लिया गया है. मछुआरों को समुद्र में न जाने का आदेश दिया गया है. प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है. सेना और एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती की गई है. मुंबई पुलिस ने भी चक्रवाती तूफान वायु को लेकर अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दोपहर के बाद वे समुद्र के आसपास न जाएं. इसके साथ ही पेड़ या कमजोर इमारतों के आस-पास भी खड़े होने की मनाही की गई है. पुलिस का अनुमान है कि जल्‍द ही काफी तेज हवाएं चल सकती हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की बेहद जरूरत है. इस बीच अरब सागर में बने कम दबाव की वजह से मुंबई में तेज बारिश शुरू हो गई है. मुंबई के उपनगरों दादर, बांद्रा, खार, अंधेरी सहित ठाणे जिले में बारिश शुरू होने से कई इलाकों में पानी भर गया है. मुंबई में तेज हवाएं चल रही हैं तो वहीं पेड़ भी गिर रहे हैं. ऐसे में सतर्कता और भी कड़ी कर दी गई है. जबकि खराब मौसम के कारण मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से फ्लाइट्स 20 मिनट की देरी से उड़ानें भर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *