आप किसी से अपनी तुलना नहीं कर सकते, मेरा लक्ष्य फेडरर की बराबरी नहीं – नडाल

पेरिस, स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने कहा कि उनका लक्ष्य स्विटजरलैंड के खिलाड़ी रोजर फेडरर का 20 ग्रैंडस्लैम खिताब का रिकार्ड तोड़ना नहीं है। नडाल ने कहा कि आप किसी से भी अपनी तुलना नहीं कर सकते। नडाल ने रविवार को ही आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराकर रिकार्ड 12वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है। इससे उनके कुल ग्रैंडस्लैम की संख्या 18 हो गयी है और वह फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड से केवल दो खिताब पीछे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह फेडरर का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि नडाल अभी 33 साल के हैं और स्विस दिग्गज फेडरर से पांच साल छोटे हैं पर अपने करियर में वह चोटों से भी परेशान रहे और इसलिए रिकार्ड पर उनकी निगाहें नहीं टिकी हैं। स्पेन के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं जिंदगी को इस तरह से नहीं जीता हूं। यह निश्चित तौर पर प्रेरणा है लेकिन यह मेरा जुनून नहीं है। मैं इस वजह से रोज सुबह उठकर अभ्यास या खेलने के लिये नहीं जाता हूं।’’ नडाल के स्वयं के अनुमान के अनुसार लंबे समय से चली आ रही घुटने और कलाई की चोट के कारण उन्हें अपने करियर में ‘लगभग 15 या इससे भी अधिक ग्रैंडस्लैम का नुकसान हुआ। ’ उन्होंने कहा कि 2019 के शुरू में चोटिल होने के कारण वह मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी कमजोर महसूस कर रहे थे और इस खेल के प्रति अपने प्यार पर सवाल उठा रहे थे। नडाल ने कहा, ‘‘मैं इसका बहुत अधिक आनंद नहीं उठा रहा था। मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित था। इंडियन वेल्स के बाद मैं मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर महसूस कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *