MP बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित दसवीं में गगन और अयुष्मान तो बारहवीं में दृष्टि सनोडिया रहे अब्बल

भोपाल,मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने बुधवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। माशिमं ने टॉपर्स की एक अस्थायी सूची भी जारी की है। माशिमं द्वारा जारी सूची के मुताबिक दसवीं कक्षा में गगन दीक्षित और अयुष्मान ताम्रकर ने टॉप किया है इन्हें 500 में से 499 अंक मिले हैं। वहीं दसवीं में दूसरे स्थान पर दीपेन्द्र कुमार अहिरवार है इन्हें 500 में से 497 अंक मिले हैं वहीं तीसरे स्थान पर 6 छात्र हैं इन्हें 500 में से 496 अंक मिले हैं। वहीं बारहवीं कक्षा की बात करें तो दृष्टि सनोडिया को पहला स्थान मिला है इन्हें 500 में से 479 अंक मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर रुचिका त्रिवेदी है इन्हें 500 में से 474 अंक मिले हैं और तीसरे पायदान पर संस्कार शुक्ला हैं इन्हें 500 में से 472 अंक मिले हैं। मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं कक्षा की परीक्षा में इस साल 61.32 फीसदी पास हुए हैं वहीं बारहवीं कक्षा की बात करें तो इंटर में कुल 72.37 फीसदी छात्रों के हाथ सफलता लगी है।

सुभाष एक्सीलेंसी स्कूल में टॉपर बच्चों ने जश्न मनाया।

12 वीं के टॉपर गणित समूह में आर्या जैन-चंदेरी-अशोक नगर- 500/486 कॉमर्स- विवेक गुप्ता- शासकीय. सुभाष स्कूल, भोपाल 500/486 फाइन आर्टस और होम साइंस- प्रतिक्षा शर्मा, शा, उ. मा. वि. लहार भिंड कला-दृष्टि सनोडिया- शासकीय बहुउददेश्यीय उ.मा.वि. सिवनी -500/479 कृषि- प्रिया चौरसिया, दमोह 500/481। 12 वीं के टॉपर, साइंस स्ट्रीम गणित समूह से आर्या जैन ने 500/486 नंबर पाकर पहले नंबर पर जगह बनाई। ये चंदेरी, अशोक नगर से हैं। कुलदीप धाकड़ 583 नंबरों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। अपर्णा गुप्ता 482 नंबरों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। विशाल धाकड़ 481 नंबरों के साथ चौथे नंबर पर रहे नंदनी बन्डोतिया समेत कुल 4 स्टूडेंट्स 479 नंबरों के साथ पांचवे नंबर पर रहे। सौरभ शर्मा समेत कुल 3 छात्र 478 नबरों के साथ छठे नंबर पर रहे। सातवें नंबर पर 5 स्टूडेंट्स ने 477 नंबरों के साथ जगह बनाई। आठवें नंबर पर कुल सात स्टूडेंट्स ने 476 नंबरों के साथ जगह बनाई। नौंवे नंबर पर 12 स्टूडेंट्स ने 475 नंबरों के साथ जगह बनाई। दसवें नंबर पर 4 स्टूडेंट्स हैं, इन्होंने 474 नंबर पाए। गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 18.50 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इनमें से 11 लाख छात्र 10वीं और करीब 7 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार एमपी बोर्ड ने 1 मार्च से 27 मार्च तक 10वीं की परीक्षा का आयोजन किया था। वहीं 12वीं की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 2 अप्रैल के बीच किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *