दिग्विजय का साध्वी पर निशाना कम से कम शहीदों को मत बांटो

भोपाल, भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने शहीद हेमंत करकरे मामले को लेकर भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि धर्मों को बांटने का एक सिलसिला चल गया है। लेकिन कम से कम शहीदों को मत बांटो। कौन अच्छा शहीद है कौन खराब शहीद है जैसी बात होने लगी है। जिसने आतंकवादियों से लड़ते अपनी जान दे दी। कम से कम उसकी शहादत पर राजनीति करना बंद होना चाहिए।लोकसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच यथार्थ संस्था द्वारा साम्प्रदायिक सद्भाव और भारत निर्माण विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी धर्मों के धर्मगुरूओं के बीच दिग्विजय सिंह ने धर्म को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि धर्म मेरे लिए आस्था का विषय है राजनीति का नहीं। मैंने सभी धर्मों को पढ़ा है। इसका मूल सार मानवता और मानव की सेवा है।
उन्होंने कहा कि समय ऐसा आ गया है कि देश साम्प्रदायिकता के नाम पर तोड़ा जा रहा है। यदि परिवार में कटूता आ जाए तो परिवार टूट जाता है। उसी तरह 130 करोड़ की आबादी वाले देश में जाति, धर्म के नाम पर बंट जाएंगे तो भारत का निर्माण संभव नहीं है। महात्मा गांधी द्वारा बताए गए रास्ते से ही इस देश को बचाया जा सकता है। लेकिन देश को अब बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। सिंधी सेंट्रल पंचायत के कार्यक्रम में भी उन्होंने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि बैरागढ़ की समस्याओं को दूर करुंगा। बीआरटीएस लेन हटेगी। पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी ने उन्हें बैरागढ़ तक नर्मदा जल देने, बैरागढ़ को टेक्सटाइल हब बनाने की मांग की। कार्यक्रम में नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर, गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव, समाजसेवी मेघा पाटकर, फिल्म निर्माता अनिल शर्मा समेत सभी धर्मों के धर्मगुरू मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *