भारी बारिश से हैदराबाद में तबाही, एक की जान गई,10 घायल

हैदराबाद, बैमौसम भारी बारिश और आंधी तूफान से दक्षिण भारत के हैदराबाद में शनिवार को राज्य के चिड़ियाघर में काफी कोहराम मचा। बारिश की कारण यहां एक पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि दस लोग घायल हो गए हैं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। फिलहाल मौसम विभाग की ओर से राज्य में किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
मृतक की पहचान कठपुतली गुड़ा हैदराबाद निवासी 60 वर्षीय सुल्ताना के रूप में की गई है। सुल्ताना जो एक पेड़ के नीचे बैठी थी तभी भारी बारिश और तूफान के चलते पेड़ टूटकर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने तुरंत तेलंगाना सरकार को इसकी जानकारी दी, इसके बाद राज्य सरकार ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया।
पार्किंग एरिया में भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया था। चिड़ियाघर ने घोषणा की है कि हवाओं और बारिश के कारण, बैटरी वाहन, सफारी और टॉय ट्रेन जैसी सुविधाएं रविवार को चिड़ियाघर में आने वाले लोगों के लिए मुहैया नहीं करावाई जाएगी।
मालूम हो कि इससे पहले देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में 54 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। बड़ी संख्या में लोग घायल भी हो गए थे। सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान में हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौतों और संपत्ति के नुकसान पर गहरा दुख जताते हुए मदद की घोषणा की थी। आंधी तूफान और बारिश की वजह से तब राजस्थान में सबसे ज्यादा 25 लोगों की मौत हुई थी। मध्यप्रदेश में 15 और गुजरात में 10 और महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत हुई थी। इन सभी राज्यों में बेमौसम बारिश ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *