स्मिथ, वॉर्नर, स्टार्क की विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी, हेजलवुड और हैंड्सकॉम्ब बाहर

मेलबोर्न,डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। एरोन फिंच टीम के कप्तान रहेंगे। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होगा। वॉर्नर और स्मिथ गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल के प्रतिबंध के कारण अब तक टीम से बाहर थे। अभी यह दोनो ही भारत में आईपीएल मैच खेल रहे हैं। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की भी टीम में वापसी हुई है जबकि जोश हेजलवुड और पीटर हैंड्सकॉम्ब को शामिल नहीं किया गया है। वॉर्नर स्मिथ के साथ ही तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वापसी से भी टीम मजबूत हुई है। अब अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का खिताबी दावा और पक्का हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच बार विश्वकप खिताब जीता है।
विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडॉफ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाएल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *