सरसंघ चालक भागवत ने नागपुर में डाला वोट, ‘नोटा’ का किया विरोध

नागपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने लोकसभा चुनाव में वोट डालने के बाद नोटा का विरोध करते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल करने की बजाय मतदाताओं को किसी ना किसी उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए। नागपुर सीट के लिए वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भागवत ने कहा,मतदान हमारा कर्तव्य है। सभी को मतदान करना चाहिए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। उधर, कांग्रेस ने यहां से बीजेपी के ही पूर्व सांसद रहे नाना पटोले को मैदान में उतारा है। भागवत के अलावा आरएसएस के महासचिव भैयाजी जोशी भी सुबह 6.50 बजे के आसपास महल इलाके में भउजी दफ्तरी स्कूल स्थित मतदान केन्द्र पहुंचे। भागवत ने लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील भी की।
भागवत ने कहा, मतदान आवश्यक और सभी के लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।राष्ट्रीय सुरक्षा, विकास और पहचान के लिए मतदान करें। ईवीएम में ‘नोटा’ की मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि क्या किसी को भी यह बताने की आवश्यकता है कि उस क्या चाहिए। उन्होंने कहा, चुप रहने से कुछ नहीं होगा,आपको हां या ना कहना ही होगा।’ इधर, जोशी ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा,मैं उम्मीद करता हूं कि चुनाव के बाद सत्ता में आने वाली सरकार राष्ट्र हित में काम करेगी।’ महाराष्ट्र में प्रथम चरण में लोकसभा की सात सीटों नागपुर, वर्धा, रामटेक, भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरौली-चिमूर और यवतमाल-वाशिम सीटों पर आज सुबह से मतदान जारी है। सभी निर्वाचन क्षेत्र राज्य के विदर्भ इलाके में आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *