पोलार्ड का कहर,व्यर्थ गया लोकेश राहुल का शतक, मुंबई ने पंजाब को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हराया

मुंबई,मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पोलार्ड की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई ने पंजाब को 3 विकेट से हरा दिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई के खिलाफ 4 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 197 रन बनाए। पोलार्ड ने 83 रन बनाकर मैच का पांसा पलट दिया. कप्तान रोहित शर्मा के घायल होने के कारण पोलार्ड की कप्तानी में खेल रहे मुंबई ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब ने ठोस शुरुआत की। ओपनर क्रिस गेल तथा केएल राहुल ने तेजी से रन बटोरे और मैदान में चारों तरफ बेहतरीन स्ट्रोक खेलें। 13वें ओवर में क्रिस गेल को जैसन ने कुणाल पंड्या के हाथों कैच करा दिया। गेल ने 36 गेंदों में 63 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इसके बाद गेम थोड़ा धीमा हो गया।
डेविड मिलर को हार्दिक पंड्या ने डी कॉक के हाथों कैच करवा दिया। करुण नायर भी जल्दी ही हार्दिक पंड्या की गेंद पर राहुल चाहर द्वारा लपक लिए गए। साम कुरियन भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए उन्हें बुमराह ने डी कॉक के हाथों कैच करा दिया। तीनों बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके और 2 बहुत धीमा खेले। किंतु दूसरे छोर से राहुल जमे हुए थे और लगातार बेहतरीन स्ट्रोक लगा रहे थे। अंतिम 3 ओवर में राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वे 64 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे जिनमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। मनदीप सिंह ने भी 3 गेंदों में 7 रन का योगदान दिया और स्कोर 197 तक पहुंचाने में सफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *