डॉ. पुनीत गुप्ता अगर निर्दोष है तो भाग क्यों रहे है : भूपेश बघेल

दुर्ग,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर के नामांकन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होने पत्रकारों से चर्चा में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया है। बघेल ने कहा कि डॉ पुनीत गुप्ता अगर सही है तो फरार क्यों है. वो पुलिस के सामने आए और खुद को निर्दोष साबित करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चौकीदार रमन सिंह से अपील करता हूं कि अपने फरार दामाद को लेकर पुलिस के पास जाए. कम से कम उनका बयान ही दर्ज करा दे। दस्तावेजों की जांच करवा दे, अगर वो निर्दोष है तो भागते क्यों फिर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 2018 में विधानसभा जीते है। लोकसभा चुनाव में भी एकतरफा जीत दर्ज करेंगे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कारवॉ बढ़ चुका है। लोकसभा चुनाव में भी यह जारी रहेगा। कांग्रेस प्रदेश की सभी सीटों पर अपना परचम फहराएंगी। बेटे जितेन्द्र साहू के दावेदारी से जुड़े एक सवाल के जवाब में श्री साहू ने कहा कि टिकट मांगने का पूरा अधिकार सबको होता है। टिकट देना या नहीं देना कांग्रेस हाईकमान का फैसला होता है। इसमें नाराजगी जैसी कोई बात का स्थान नहीं है। कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने चर्चा में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश की सभी 11 सीटें जीतेगी और जीत की लीड विधानसभा चुनाव में मिली लीड के दुगुनी होगी। उन्होने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों व नौजवानों से किए वादे को पूरा किया है। कांग्रेस जो कहती है उसे पूरा करती है। भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर दहशत में है। इसलिए छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपने 10 सांसदों का टिकट काटा है। भाजपा ने टिकट काटकर खुद सिद्ध कर दिया है कि उनके सांसदों ने कोई कार्य नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *