विपक्षी नेताओं को डराने आयकर विभाग का इस्तेमाल, छापेमारी के लिए बेंगलुरू आ रहे 300 आईटी अधिकारी -कुमारस्वामी

नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव के लिए जारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार और केंद्र सरकार में टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। सूबे के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया है कि राज्य में आयकर छापे डालने के लिए देश के विभिन्न इलाकों से सीआरपीएफ को कर्नाटक लाया गया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयकर विभाग का गलत इस्तेमाल चुनाव के समय कर्नाटक के कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के नेताओं को धमकाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा वे आयकर विभाग की रेड हमारे महत्वपूर्ण नेताओं के घर डाल रहे हैं। यह कुछ और नहीं केवल राजनीतिक बदले के लिए जा रहा है। हम इससे झुकेंगे नहीं। कुमारस्वामी ने कहा 300 से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारी बेंगलुरु आ रहे हैं। हो सकता है कि वे कल से छापेमारी शुरू करें। केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है। हमें पता है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं। हम वही करेंगे जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने किया था।
आपको बता दें कि फरवरी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई की टीम पहुंचने के विरोध में धरना पर बैठ गई थी। सीबीआई की टीम राजीव कुमार से शारदा चिटफंड घोटाले की जांच को लेकर पूछताछ करने गई थी। कई दिनों तक केंद्र और राज्य के बीच तकरार जारी रहने के बाद मामला सुलझा। कर्नाटक में दो चरणों में 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। सूबे में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन का मुकाबला भाजपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *