स्पाइस जेट की भोपाल-चेन्नई उड़ान अगले माह से शुरु होगी, इंडिगो भी इसी रुट पर शुरू करेगी उड़ान

भोपाल, विमानन कंपनी स्पाइस जेट की 31 मार्च से प्रस्तावित उड़ान अब 11 अप्रैल से शुरू होगी। इसी रूट पर इंडिगो भी उड़ान शुरू करने जा रहा है। कंपनी ने एयरपोर्ट अथारिटी ने स्लॉट मांगा है। बोइंग 737 मैक्स स्तर के विमानों पर प्रतिबंध लगने के कारण स्पाइस जेट की भोपाल-चेन्नई उड़ान शुरू होने से पहले ही लेट हो गई है। नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) ने इथियोपिया में हुए विमान हादसे के बाद सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों को रोक देने के निर्देश थे। स्पाइस जेट ने 31 मार्च से भोपाल-चेन्नई एवं भोपाल-मुंबई रूट पर बोइंग विमान चलाने की घोषणा की थी। बताया जाता है कि मुंबई रूट पर अब छोटा विमान चलाया जाएगा इसलिए उड़ान पूर्व निर्धारित तारीख यानि 31 मार्च से ही शुरू होगी। इसी दिन से कंपनी सूरत एवं उदयपुर तक भी उड़ान शुरू कर रही है लेकिन चेन्नई उड़ान अब 11 अप्रैल से शुरू होगी। चेन्नई से भोपाल का लगभग 2 घंटे में पूरा होगा।
स्टेशन मैनेजर अरविंद वीजी के अनुसार उड़ान का शेड्यूल नहीं बदला है बस तारीख बदल गई है। उधर भोपाल से चेन्नई तक डायरेक्ट उड़ान शुरू करने में इंडिगो ने भी रूचि दिखाई है। सूत्रों के अनुसार कंपनी ने एयरपोर्ट अथारिटी से स्लॉट मांगा है। वर्तमान में भोपाल से चेन्नई जाने वाले यात्री इंडिगो की उड़ान से व्हाया हैदराबाद जा रहे हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम के अनुसार इंडिगो ने चेन्नई उड़ान शुरू करने के लिए उनसे चर्चा की है। कंपनी ने भोपाल से कोलकात्ता रूट पर उड़ान शुरू करने के लिए भी आंतरिक सर्वे शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि समर शेड्यूल के दौरान किसी भी दिन कोलकात्ता उड़ान भी शुरू कर दी जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल-चेन्नई उड़ान का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा। उड़ान संख्या एसजी 463/464, चेन्नई प्रस्थान शाम 5.15 बजे तथा भोपाल आगमन शाम 7.10 बजे रहेगा। वहीं भोपाल प्रस्थान शाम 7.40 बजे और चेन्नई आगमन रात्रि 9.45 बजे रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *