एकता कपूर का पीछा करने वाला निकला हरियाणा का बेरोजगार युवक

मुंबई, छोटे पर्दे की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर का कोई पीछा कर रहा था और उन्हें मालूम भी नहीं था, लेकिन जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो जानकर सभी चौंक गए। दरअसल करीब एक माह से हरियाणा का एक 32 वर्षीय युवक एकता कपूर का पीछा कर रहा था। सूत्रों की मानें तो सुधीर राजेंद्र सिंह पिछले एक माह से एकता कपूर का पीछा कर रहा था और एकता उसे नजर अंदाज कर रहीं थीं। ऐसे में एकता कपूर को स्टॉक करने के आरोप में अंबोली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि ‘पिछले दिनों जब एकता जुहू स्थित एक मंदिर में दर्शन करने गई थीं, तो वहां भी यह युवक उनका पीछा करता हुआ पहुंच गया था। इसी बीच उक्त युवक ने एकता से संपर्क करने की असफल कोशिश भी की थी। तब एकता के बॉडीगार्ड्स ने उसे पकड़ लिया था और उनसे दूर रहने की चेतावनी भी दी थी।’ इसी बीच उस युवक ने अंधेरी वेस्ट के उसी जिम की मेंबरशिप ली, जिसमें एकता जाती हैं। बताया जाता है कि एकता जिम में वर्क आउट करने आतीं तो वह युवक भी जिम के आस-पास ही देखा जाता था। पिछले दिनों जिम जाते हुए एकता का पीछा करने पर गार्ड्स ने उसे पकड़ कर अलग किया और अंदर जाने से भी उसे रोक दिया था। इसके बाद उक्त युवक की पुलिस में शिकायत की गई, जिसे धारा 354 (डी) के तहत शिकायत दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। अब सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक सुधीर राजेंद्र सिंह पेशे से ड्राइवर है और वह नौकरी के लिए एकता कपूर से मिलना चाह रहा था, इसलिए वह लगातार पीछा कर रहा था। इस तरह एकता का पीछा करने वाला युवक तो बेरोजगार निकला। बरहाल पुलिस छानबीन में लगी हुई है कि आखिर उसे एकता के बारे में इतनी सब जानकारी कैसे मिली और उसने सीधे ऑफिस में संपर्क करने की बजाय उनका पीछा वो भी लगातार एक माह तक क्यों किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *