वाघेला बापू के घर चोरी,चोरों ने आभूषणों के साथ ही 5 लाख रुपयों पर हाथ साफ किया

अहमदाबाद,एनसीपी के नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के गांधीनगर हाईवे स्थित वसंत वगडा में नकद और आभूषणों समेत रु. 500000 से अधिक की चोरी का मामला स्थानीय पेथापुर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. आरोप है कि बंगले की देखभाल करनेवाले नेपाली मूल के शख्स ने चोरी की है.
जानकारी के अनुसार शंकरसिंह वाघेला के वसंत वगडा स्थित ऑफीस में काम करते कर्मचारी सूर्यसिंह चावडा ने गांधीनगर के पेथापुर पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके मुताबिक वाघेला के वसंत वगडा में बासुदेव नेपाली बतौर चौकीदार काम करता था. जबकि बासुदेव की पत्नी शारदा बंगले की साफ-सफाई इत्यादि करती थी. बासुदेव के बच्चे निकट की एक इन्टरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते थे. वसंत वगडा में ही नेपाली परिवार के रहने इत्यादि की व्यवस्था थी| पिछले कई वर्ष से वसंत वगडा में रहनेवाले बासुदेव नेपाली ने गत अक्टूबर में वाघेला से कहा कि उसके बच्चे नेपाल में पढ़ना चाहते हैं, इसलिए उसे छुट्टी दी जाए. जिसके बाद बासुदेव अपने परिवार के साथ नेपाल चला गया. गत 2 मार्च को वाघेला की पत्नी गुलाबबा वाघेला को शादी समारोह में जा रही थीं. शादी में व्यवहार के लिए बंगले की तिजोरी में दो लाख रुपए कीमत के आभूषण और तीन लाख रुपए नकद रखे हुए थे. गुलाबबा वाघेला ने जब तिजोरी खोली तो आभूषण और नकद रकम गायब थी. पूरे घर में जांच की परंतु नकद और आभूषण मिले. बाद में बासुदेव जिस कमरे में रहता था वहां भी जांच की, लेकिन वहां से भी कुछ हाथ नहीं लगा. बासुदेव से फोन के जरिए संपर्क करने का प्रयास किया, उससे संपर्क नहीं हुआ. सूर्यसिंह चावडा को आशंका है कि नकद और आभूषणों की चोरी बासुदेव और उसकी पत्नी शारदा ने की है. पेथापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *