दुनिया से अंजान आज की 5 वर्षीय ‘मोगली गर्ल’ रूस में एक गंदे फ्लैट में मिली

मास्को, विकसित देशों में शुमार रूस में हुई एक अमानवीय घटनाक्रम ने लोगों का ध्यान अचानक ही अपनी ओर खींच लिया। दरअसल, रूस के मास्को में एक बहुत ही गंदे फ्लैट में पांच साल की लड़की बचपन से रह रही थी। इस लड़की ने न तो कभी बाहर की दुनिया देखी है और न ही यह कोई भाषा जानती है। लड़की के रोने की आवाज सुनकर पड़ोस में रह रहे लोगों को उसके वहां होने का पता चला। रूसी मीडिया ने इस लड़की को ‘मोगली गर्ल’ नाम दिया है। वैसे तो लड़की का असली नाम कूबोव या लव बताया जा रहा है, लेकिन जिस प्रकार की इसकी स्थिति थी यह बिल्कुल चर्चित पात्र मोगली जैसी थी। मोगली पर धारावाहिक और फिल्म ‘जंगल बुक’ भी बन चुकी है। एक ऐसा बच्चा जो जंगली जानवरों के बीच पला-बढ़ा और सामाजिक तौर तरीकों से कोसों दूर रहा। कूबोव भी कुछ इसी प्रकार के हालात में जी रही थी। उसके चारों ओर कचरे का ढेर था जिससे भयंकर बदबू आ रही थी। कूबोव मोगली की तरह ही अर्धनग्न अवस्था में पाई गई। यही नहीं इस फ्लैट में बहुत कॉकरोच थे और इनके बीच एक मांद जैसी बनी हुई थी, जिसमें कूबोव रह रही थी वह भूख और प्यास के कारण कुपोषित हो गई थी।
बताया जा रहा है कि कूबोव की 47 वर्षीय मां इरीना गाराशेंको नाजायज तौर पर इस फ्लैट में रह रही थी। जो कई दिनों से गायब थी। इरीना के पड़ोसियों ने बताया कि करीब पांच साल पहले इरीना यहां बच्ची को लाई थी पर बाद में उसने बताया कि बच्ची अब अपनी दादी मां के पास चली गई है। पड़ोसियों की सूचना पर ही पुलिस ने यहां पहुंच बच्ची को बचाया। खबरों के मुताबिक इस दौरान बच्ची की मां भी यहां पहुंची और भागने लगी लेकिन पड़ोसियों ने उसको भागने नहीं दिया। पड़ोसियों ने बताया कि बच्ची की रोने की आवाज सुनने पर जैसे ही हम फ्लैट में दाखिल हुए हम जैसे बेहोश ही होने वाले थे। यह इतना गंदा और बदबूदार था कि पुलिस भी केमिकल सुरक्षा साधनों के साथ ही यहां प्रवेश कर पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *