गोवा में भाजपा ने शुरू किये सरकार बचाने के प्रयास विधायकों में से ही सीएम तय करने का पार्टी पर बन रहा दबाब

पणजी, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निरंतर गिरते स्वास्थ्य के चलते राज्य में भाजपा सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसे में अवसर की नजाकत भांपकर कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया जिसके बाद भाजपा भी किसी तरह अपनी सरकार बचाने में जुट गई है। पार्टी ने शनिवार से नए सीएम की तलाश शुरू कर दी है। भाजपा के विधायकों ने शनिवार शाम बैठक कर यह बात साफ कर दी कि नया सीएम विधायकों में से ही कोई होना चाहिए। केंद्रीय नेतृत्व विधायकों से बात कर नए सीएम के नाम पर फैसला करेगा। इसके लिए प्रतिनिधि गोवा जाएंगे। भाजपा गठबंधन सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांटक पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और तीन निर्दलीय विधायकों के साथ भी चर्चा कर सकती है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन विधायक और तीनों निर्दलीय विधायक शनिवार को पर्रिकर के निजी आवास पर समर्थन देने पहुंचे थे। मंत्री विजय सरदेसाई के नेतृत्व में पहुंचे विधायकों ने कहा कि भले ही सीएम की तबीयत खराब हो रही हो, जब तक वह सीएम पद पर हैं, विधायक पर्रिकर सरकार के साथ खड़े रहेंगे। सरदेसाई ने कहा कि फिलहाल एक सीएम मौजूद हैं, इसलिए कुछ नया बनाने का सवाल ही नहीं है लेकिन अगर भाजपा कुछ करना चाहती है तो वे समर्थन करेंगे।
मालूम हो कि सदन में भाजपा के सदस्यों की संख्या गिरने का अनुमान लगाकर कांग्रेस शनिवार को राज्यपाल मृदुला सिंह के पास सरकार बनाने का दावा लेकर पहुंची थी। पार्टी का कहना था कि 14 विधायकों के साथ वह सबसे बड़ी पार्टी है। कांग्रेस ने ‘लोगों का भरोसा खो देने’ का हवाला देते हुए भाजपा सरकार को भंग करने की मांग की। गौरतलब कि मापूसा से भाजपा विधायक फ्रांसिस डी सूजा के निधन के बाद भाजपा के पास केवल 13 विधायक हैं। भाजपा ने क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा की सदन में ताकत कम हो सकती है लेकिन राज्यपाल से केंद्र का शासन नहीं लगाने की भी अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *