जनता से किये वादों की कलई खुल चुकी है, नरेंद्र मोदी अब एक फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले – दिग्विजय

इंदौर, केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर मतदाताओं से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले हैं। दिग्विजय ने रमजान के दौरान चुनाव पर जारी विवाद के बारे में कहा है कि चुनाव आयोग को चाहिए कि वह कुछ ऐसा बदलाव कर दे, जिससे मुसलमानों को चुनाव में सहूलियत हो। सोमवार को इंदौर में दिग्विजय ने कहा,पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए जाने के कारण मोदी की कलई खुल चुकी है। इस कारण वह दुबारा प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय ने यह दावा भी किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अच्छे नतीजे आने वाले है।
‘सेना और राष्ट्र की सुरक्षा को नहीं बनाएं चुनावी मुद्दा’
दिग्विजय ने एक सवाल पर बीजेपी के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा, ‘सेना और राष्ट्र की सुरक्षा को सियासी मुद्दा कभी नहीं बनाया जाना चाहिए। आयोग ने भी इस बारे में बड़ा सख्त निर्देश दिया है।’ लोकसभा चुनावों के मतदान की कुछ तारीखों के रमजान के महीने में पड़ने को लेकर कुछ मुस्लिम नेताओं की आपत्ति पर उन्होंने कहा, ‘त्योहार तो अपने समय पर ही आते हैं लेकिन यह संवैधानिक आवश्यकता है कि 26 मई से पहले चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाएं। फिर भी मैं चुनाव आयोग से प्रार्थना करूंगा कि वह मतदान की तय तारीखों में भले ही कोई बदलाव न करे लेकिन मतदान के समय में इस प्रकार परिवर्तन कर दे, जिससे उन्हें (मुस्लिम समुदाय के लोगों को) मतदान में सहूलियत हो। कांग्रेस महासचिव और पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को लेकर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय ने कहा, इस प्रश्न का उत्तर सिंधिया ही दे सकते हैं। मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *