विंग कमांडर अभिनंदन का रोल करना चाहते हैं जॉन अब्राहम

मुंबई,जल्द ही बालीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम, सिकंदर खेर और मोनी राय स्टारर फ़िल्म ‘रॉ’ बॉक्स ऑफ़िस पर दस्तक देगी। मुम्बई में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता जॉन अब्राहम से देश के मौजूदा हालातों पर कई सवाल पूछे गए। जिन पर जॉन अब्राहम ने बेहद गम्भीरता से अपनी बात रखी। जॉन ने पुलवामा में हुए आतंकी हमलों पर दुःख जताते हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की तो वहीं जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या वह विंग कमांडर अभिनंदन का किरदार फ़िल्मी पर्दे पर करना चाहेंगे? इस पर अभिनेता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह रियल लाइफ़ हीरो हैं और मैं रील लाइफ़ हीरो हूं। अगर मुझे मौक़ा मिला तो मैं ज़रूर करूंगा लेकिन अभिनंदन असली हीरो हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि बॉलीवुड के सितारों को राजनैतिक मुद्दों पर बात करनी चाहिए क्योंकि बॉलीवुड के हीरो बहुत लोगों के लिए रोल मॉडल होते हैं। इस सवाल पर जॉन अब्राहम ने कहा कि कंगना रनौत राजनैतिक मुद्दों से अवगत रहती हैं और उनकी अपनी बुलंद आवाज़ है लेकिन मेरा मानना यह है कि राजनैतिक मुद्दों पर सिर्फ़ बात तभी करनी चाहिए अगर आप हर बात और देश और विदेशी मुद्दों से जुड़ी जानकारी रखते हों। आधी अधूरी जानकारी है तो मूर्खता भरा कोई स्टेटमेंट देने से बेहतर बात यह है कि आप इस बारे में बात ही ना करें और अपना मुंह बंद रखें।जॉन अब्राहम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि हमें जानकारी नहीं है। इस फ़िल्म की टीम को कश्मीर और वहां के हालातों की ख़ूब जानकारी है क्योंकि यह फ़िल्म कश्मीर में ही शूट हुई है। और इन दिनों लोग राजनैतिक मुद्दों पर अपनी बात रख लाईमलाइट में रहने और ट्रेंड होने के लिए भी करते हैं। लेकिन मुझे ट्रेंड होने का ऐसा कोई शौक़ नहीं है तो मैं राजनैतिक मुद्दों की बजाय सिर्फ़ अपनी फ़िल्मों पर ध्यान देता हूं। पाकिस्तान में फ़िल्म रॉ रिलीज़ होगी या नहीं जब यह सवाल जॉन अब्राहम से पूछा गया तो उन्होंने बड़ी ही सफ़ाई से यह बात प्रोड्यूसर और बैनर की तरफ़ घुमाते हुए कहा कि फ़िल्म का स्टूडियो इस सवाल का जवाब दे तो बेहतर है। हालांकि इस पूरी बातचीत के दौरान यह बात साफ़ की मैं भारतीय हूं, देश भक्त हूं लेकिन अंधभक्त नहीं हूं। यहां बता दे कि इन दिनों देश में देशभक्ति का माहौल है सोशल मीडिया पर देशभक्ति और युद्ध से जुड़ी तमाम तरह की बातें हो रही हैं तो वहीं बॉलीवुड भी लगातार देशभक्ति और सेना से जुड़ी फ़िल्मों को कैश करने में जुटा है। कई देशभक्ति और आर्मी से जुड़ी फ़िल्में हाल ही में रिलीज़ हुईं और एल्बम भी रिलीज किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *