मोहाली में फिसली जीत, एश्टन टर्नर की धमाकेदार पारी से ऑस्ट्रेलिया की वापसी, सीरीज 2-2 से बराबर

मोहाली,पीटर हैंड्सकॉम्ब (117) के शतक और उनकी उस्मान ख्वाजा (91) के साथ 192 रन की शानदार पार्टनरशिप के बाद एश्टन टर्नर (84*) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। मोहाली में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 358 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस बड़े स्कोर को 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 359 बनाकर चेज कर लिया और 4 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की इस सीरीज में 2-2 से बराबरी भी कर ली। पांचवां और अंतिम वनडे दिल्ली में 13 मार्च को खेला जाएगा। हैंड्सकॉम्ब के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया परेशानी में आ जाती लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एश्टन टर्नर ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने 84 रन की बेशकीमती पारी खेली। टर्नर ने 43 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 5 चौके और ताबड़तोड़ 6 छक्के लगाए। उन्होंने एलेक्स कैरी (21) के साथ छठे विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप की। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके 2 विकेट 12 के कुल स्कोर तक गिर गए। कैप्टन फिंच (0) को पहले ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड किया। फिर शॉन मार्श (6) को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर पविलियन की राह दिखा दी। मार्श ने 10 गेंदों पर 1 चौका लगाया।
इसके बाद पीटर उस्मान ख्वाजा (91) ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (117) के साथ ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि टीम को मजबूती भी दी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी की। ख्वाजा शतक से चूक गए और टीम के 204 के स्कोर पर बुमराह का शिकार बने। उन्होंने 99 गेंदों पर 7 चौके जड़े। ग्लेन मैक्सवेल ने 23 रन का योगदान दिया।
पीटर हैंड्सकॉम्ब ने टीम ने 117 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने वनडे करियर की पहली सेंचुरी लगाई। वह टीम के पांचवें विकेट के रूप में 271 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 105 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जडे़।
इससे पहले ओपनर शिखर धवन (143) की उम्दा पारी और उनकी रोहित शर्मा (95) के साथ 193 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 358 रन का बड़ा स्कोर बनाया। धवन एक बार फिर फॉर्म में नजर आए और उन्होंने 143 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, रोहित शर्मा शतक से मात्र 5 रन से चूक गए।
धवन ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। शिखर ने 115 गेंदों की पारी में 18 चौके और 3 छक्के जड़े। ओपनिंग करने उतरे धवन टीम के दूसरे विकेट के रूप में 254 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने रोहित शर्मा (95) के साथ 193 रन और लोकेश राहुल (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा शतक से 5 रन से चूक गए और वह 92 गेंदों पर 95 रन बनाकर पविलियन लौटे। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े। भारत को तीसरा झटका कैप्टन कोहली के रूप में लगा। वह आज कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 7 रन बनाकर रिचर्ड्सन की गेंद पर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों लपके गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लोकेश राहुल ने 31 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 36 रन बनाए।
भारतीय पारी के अंतिम 5 ओवर में 45 रन तो बने, लेकिन 5 विकेट भी गिरे। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर कमिंस का शिकार बने। उन्होंने 24 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 36 रन बनाए। फिर केदार जाधव (10) को भी कमिंस ने शिकार बनाया और रिचर्ड्सन ने उन्हें लपका। भुवनेश्वर कुमार (1) को रिचर्ड्सन ने विकेट के पीछे कैच कराया। विजय शंकर (26) पारी के अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 15 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के जड़े। इसी ओवर में युजवेंद्र चहल (0) को कमिंस ने अपनी ही गेंद पर लपका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *