ब्रावो बोले विश्वकप में वेस्टइंडीज बड़ी टीमों के लिए खतरा बनेगी

दुबई, वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का मानना है कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में प्रबल दावेदारों को कड़ी टक्कर देगी। ब्रावो ने कहा कि वह वेस्टइंडीज की युवा टीम के प्रदर्शन से काफी प्रभावित है और इसका प्रमाण इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में नजर आया है। जिस प्रकार वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया है उससे सभी को सावधान हो जाना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी है। उनके खेल में सुधार आ रहा है और मुझे लगता है कि विश्व कप में यह टीम दूसरी टीमों के लिए एक बड़ा खतरा होगी।’’
ब्रावो ने कहा कि विश्व कप में किसी भी टीम को प्रबल दावेदार नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ कोई भी टीम किसी भी दिन अच्छा कर सकती है पर मैं वेस्टइंडीज के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हूं क्योंकि हमारी टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।’’ हाल के कुछ समय के अंदर कई बार उनकी टीम ने विरोधियों को हराया है। इंग्लैंड के खिलाफ जहां क्रिस गेल ने तूपफानी पारी खेली वहीं ओशाने थॉमस ने घातक गेंदबाजी कर विरोधी टीम को संभलने नहीं दिया। गेल के रहने से भी विश्वकप में टीम की बल्लेबाजी में मजबूती आई है। टीम के कप्तान जेसन होल्डर के अलावा कार्लोस ब्रेथवेट भी मैच विजेता खिलाड़ी के तौर पर सामने आये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *