पांच रात और चार दिनों में प्रियंका ने चार हजार कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

लखनऊ,राजनीति में औपचारिक प्रवेश के बाद लखनऊ के पहले दौरे पर आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चार दिन और पांच रातों के दौरान पार्टी के चार हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। लगातार बैठकों के दौर के बावजूद प्रियंका सक्रिय बनी रहीं और अगले दौरे की रणनीति बनाकर वापस लौट गईं। लोकसभा चुनावों के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाई गईं प्रियंका ने प्रदेश की 41 सीटों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग का जवाब देने से लेकर रायबरेली में अपनी मां सोनिया गांधी से दायित्व लेने तक के सवालों पर बात रखी। पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रुप फोटो का लंबा दौर भी चला।
प्रियंका ने बूथ नंबर, जीत का अंतर, प्रिय कांग्रेस नेता जैसे सवालों पर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा ‎कि अगर मुझे 40 से अधिक सीटों को देखना हो और सकारात्मक ऊर्जा को वोट में बदलना हो तो मैं खुद कहीं से मैदान में उतर नहीं सकती। हमें एक टीम के तौर पर जीत हासिल करनी होगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा, प्रियंका ने चार हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पांच रात और चार दिनों तक चली बैठक में वह थकी नहीं और हर बार नए ग्रुप के साथ उनका एनर्जी लेवल एक जैसा ही रहा। उन्होंने अपनी बैठक की शुरुआत धौरहरा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ की, जबकि समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *