पुलवामा के आत्मघाती हमले में कार बम में इस्तेमाल हुआ 80 केजी हाई ग्रेड आरडीएक्स

नई दिल्ली,जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए फिदायीन हमले को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। हमले के लिए 80‎ किलोंग्राम हाई ग्रेड आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों ने इससे जुड़ी जानकारी दी। बता दें कि हमले के बाद सरकार ने फैसला किया है जवानों के मूवमेंट के बीच उनके काफिले के बीच में आम नागरिकों के वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। बता दें कि सीआरपीएफ के 78 गाड़ियों के काफिले में जिस बस पर हमला हुआ, उसका नंबर पांचवां था, इस हमले में सीरआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी स‎हित कई हस्तियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों के घरों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ संकट की घड़ी में खड़ा है। एयरपोर्ट पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत कई और लोग भी शामिल रहे।
हमले के बारे में जानकारी देने के लिए केंद्र सराकार ने आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई है, गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पार्टियों को पुलवामा में हुए हमले और सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का फैसला किया गया। बैठक सुबह 11 बजे संसद की लाइब्रेरी में होगी। हमले में उपयोग ‎किए गए विस्फोटक के बारे में सुरक्षा बलों के सूत्रों के मुताबिक 80 किलो हाईग्रेड का आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया। एक बड़ी खबर सूत्रों से ये भी मिली है कि हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा वापस लेने के आदेश दे दिए गए हैं। कल प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि सुरक्षा बलों को हमले का बदला लेने की पूरी छूट दी गई है। पीएम ने कहा कि सुरक्षा बल हमले का बदला लेने का समय, स्थान और स्वरूप तैयार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *