वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, पीएम बोले आतंकियों ने की बहुत बड़ी गलती, उन्हें और उनके सरपरस्तों को देंगे जवाब

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए पड़ोसी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा इस वारदात को अंजाम दे कर आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। आतंकियों के सरपरस्तों को करारा जवाब दिया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पड़ोसी मुल्क ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। देश ऐसे कायराना हमलों का डटकर मुकाबला करेगा। पाकिस्तान को बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी।
The Prime Minister, Shri Narendra Modi inspecting the first Semi High Speed Train “Vande Bharat Express”, at New Delhi Railway Station on February 15, 2019.
The Union Minister for Railways and Coal, Shri Piyush Goyal and the Chairman, Railway Board, Shri Vinod Kumar Yadav are also seen.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा सुरक्षाबलों को पूरी छूट दे दी गई है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सीसीएस की बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा पुलवामा हमले के बाद अभी हमारी स्थिति दुख और आक्रोश वाली है। उन्होंने कहा मैं विश्वास जताता हूं कि जिन शब्दों और सपनों को लेकर हमारे जवानों ने जीवन त्यागा है, उन सपनों को पूरा करने के लिए हम अपने जीवन का पल-पल खपा देंगे।
पीएम मोदी ने कहा समय बड़ी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे हमारे पड़ोसी देश को को लगता है कि वह ऐसी तबाही मचाकर, भारत को बदहाल कर सकता है। उसके ये मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। 130 करोड़ हिंदुस्तानी ऐसी हर साजिश, ऐसे हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश अगर यह समझता है कि जिस तरह के कृत्य वह कर रहा है, जिस तरह की साजिशें रच रहा है, उससे भारत में अस्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो वह बहुत बड़ी भूल कर रहा है। उन्होंने कहा कि जो हमारी आलोचना कर रहे हैं, उनकी भावनाओं को भी मैं समझ रहा हूं। उनको पूरा अधिकार है। लेकिन मेरा सभी साथियों से अनुरोध है कि, ये बहुत ही संवेदनशील और भावुक समय है, इसलिए राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहें। इस हमले का देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है, यह स्वर विश्व में जाना चाहिए।
उन्होंने कहा पाकिस्तान तबाही के रास्ते पर चल रहा है। हमने अपने सुरक्षाबलों को पूरी आजादी दे दी है। हमें अपने सैनिकों के शौर्य और उनकी बहादुरी पर पूरा भरोसा है। पड़ोसी देश यह समझता है कि जिस तरह से वह साजिश रच रहा है, उससे भारत में अस्थिरता फैल जाएगी तो वह ऐसा कभी नहीं कर पाएगा। यह कभी नहीं होने वाला है। उसके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने वाले हैं।
पीएम ने कहा आंतकी संगठनों और उनके सरपरस्तों को मैं कहना चाहता हूं कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। देश को भरोसा देता हूं कि हमले के पीछे जो भी ताकते हैं, जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी। आतंक के खिलाफ अब लड़ाई और तेज होगी। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान इस समय बदहाली से गुजर रहा है। उन्होंने कहा आतंकवाद के खिलाफ मानवतावादी शक्तियों को एक होना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *