दिल्ली के नारायणा में आर्चीज़ की परफ्यूम फैक्ट्री में भीषण आग, 300 से ज्यादा झुग्गियां खाक

नई दिल्ली,दिल्ली के नारायणा की एक फैक्ट्री में सुबह आग लग गई। लगातार तीसरे दिन दिल्ली में आग का ताडंव जारी है। मंगलवार को करोलबाग की एक होटल में आग लगी जिसमें17 लोगों की मौत हो गई, बुधवार को पश्चिमपुरी में 300 से ज्यादा झुग्गियों में आग जिसमें एक बुजुर्ग महिला के झुलसने की खबर हैं और आज गुरुवार को नारायणा में एक परफ्यूम फैक्टरी में आग। हालाकिं अभी तक यहां से किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं आई हैं। बताया जा रहा हैं कि दिल्ली के नारायणा में मशूहर गिफ्ट बनाने वाली कंपनी आर्चीज की परफ्यूम फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। इस फैक्ट्री में परफ्यूम के अलावा दूसरे फ्लोर पर ग्रीटिंग कार्ड बनाने का काम भी होता है। आर्चीज की इस बिल्डिंग में कॉरपोरेट ऑफिस भी है। आग लगने की कॉल फायर विभाग को सुबह साढ़े सात बजे मिली, दमकल की 20 से 25 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल सका है। जिस फैक्ट्री में आग लगी वो परफ्यूम की फैक्ट्री है। फिलहाल पूरा ध्यान इस बात पर है कि कोई फैक्ट्री के अंदर तो नहीं है। दिल्ली में आज मौसम खराब है सुबह से हल्की हल्की बारिश हो रही हैं और लगातार हवा चल रही हैं। हवा के कारण लगातार आग भड़क रही है। इसके साथ ही आस पास की बिल्डिंगों तक आग ना पहुंचे इसका ध्यान रखा जा रहा हैं। मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि आग सुबह करीब 6.15 बजे लगी।
गौरतलब है कि लगातार आज तीसरा दिन है जब दिल्ली को आग की दुर्घटना का सामना करना पड़ा हैं। बुधवार को दिल्ली के पश्चिमपुरी में भीषण आग लगी थी। इस आग में करीब तीन सौ झुग्गियां जलकर खाक हो गईं, वहीं करीब 400 लोग बेघर हो गए हैं। आग तकरीबन रात एक बजे लगी और देखते देखते करीब तीन सौ झुग्गियों तक फैल गई। आग पर समय रहते काबू पा लिया गय चा लेकिन इस घटना में एक महिला के घायल होने की खबर थी। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के करोल बाग इलाके में बने अर्पित पैलेस होटल में आग लगी थी. इस आग में 17 लोगों ने अपनी जान गंवाई। होटल अर्पित पैलेस के महाप्रबंधक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *