जरुरत से ज्यादा प्रयोग बंद करें : सरदार सिंह

हमीरपुर,भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने कहा है कि जीत चाहिसे तो जरुरत से ज्यादा प्रयोग करना बंद करें। सरदार ने कहा कि ज्यादा प्रयोग से लाभ नहीं बल्कि नुकसान ही होता है। सरदार ने कहा कि आजकल प्रयोग के नाम पर हर दौरे पर आधे से ज्यादा खिलाड़ी बदल दिए जाते हैं। ऐसे में अंतिम-11 में खेलने वाले खिलाड़ियों का आपस में तालमेल नहीं बैठ रहा है। इस दौरान पूर्व कप्तान ने यहां करीब 250 हॉकी खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना मेहनत किए कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता। सरदार ने कहा कि खिलाड़ी को जीवन में कड़ी मेहनत से ही धन और शोहरत हासिल हो सकती है। प्रसिद्धी और सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। पूर्व कप्तान ने इस दौरान 250 नवोदित खिलाडिय़ों को हॉकी स्टिक्स और गेंद बांटी और इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की कि वे हिमाचल प्रदेश को हॉकी का गढ़ बनाने के लिए जमकर मेहनत करेंगे। सरदार ने इस समारोह में बुलाने के लिए स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर को धन्यवाद भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *