भालू के खाल व नाखून बरामद, दो छात्र सहित तीन गिरफ्तार

बिलासपुर, क्षेत्र पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान भालू के खाल, पंजा व नाखून समेत 2 छात्र समेत 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से थैले में हथियार एवं मृतक भालू का चमड़ा एवं नाखून बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की गई है। सरकंडा थाना में मुखबिर से सूचना मिली कि अशोक नगर पानी टंकी सरकण्डा के पास दो युवकों द्वारा वन्य प्राणी के चकड़े का सौदा किया जा रहा है। दलबल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पकडक़र थान लाई। आरोपी आकाश पटेल पिता अनूप पटेल उम्र 22 साल निवासी गोविंदपुर, जिला सूरजपुर तथा उसके साथी आशुतोष उपाध्याय पिता मोहन उपाध्याय उम्र 20 साल निवासी मुंगेली के पास रखे थैले को पुलिस ने चेक किया तो थैले में भालू का चमड़ा, चार नाखून मिले दोनों से पूछताछ की गई तो बी फार्मेसी के छात्र हैं तथा भालू का चमड़ा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे दोनों आपस में दोस्त हैं। कुछ दिन पहले बलरामपुर के जंगल में भालू का शिकार किया गया था। शिकार करने वालों ने बी फार्मेसी की छात्रों से सौदा किया था और सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आशुतोष उपाध्याय अपने दोस्त आकाश पटेल के यहां गोविंदपुर जिला सूरजपुर गया था जहां आकाश के घर में काम करने वाले शिवकुमार, रविंद्र कुमार को इन लोगों ने कहा कि भालू के पंजा, खाल व नाखून कीमती होता है यदि ये लोग इसे लाकर देंगे तो 2 लाख रूपए देंगे। सूरजपुर धुमाभाठा का रहने वाला रविंद्र कुमार पिता दिलबर प्रसाद अघरिया उम्र 30 साल रमेश कुमार पिता अक्षय कुमार अघरिया उम्र 19 साल निवासी कैलाशपुर वाड्रफनगर तथा शिवसागर गोंड़ पिता हिरासाय गोंड़ उम्रं 38साल निवासी धुमाभाठा चरौंदा भालू के खाल व पंजा नाखून लेकर कल शहर पहुंचे तथा सीपत चौक में आकाश व आशुतोष को सौंप दिया। आकाश व आशुतोष इसे बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि सूरजपुर का रहने वाला शिवसागर, रविंद्र कुमार तथा रमेश कुमार तमोर पिंगला अभ्यारण्य से लगे कैलाशपुर गांव में कुद दिन पूर्व भालू का शिकार किया था और फोन से आकाश पटेल को जानकारी दी। आकाश पटेल ने इन तीनों को शहर बुलाया और इसे बेचकर पैसे देने का सौदा हुआ था इसी बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *