पारिवारिक झगड़ा नहीं, सिर्फ राजनीतिक रास्ते अलग : चौटाला

कैथल, दुष्यंत व दिग्विजय से कोई पारिवारिक झगड़ा नहीं, केवल राजनीतिक रास्ते अलग हुए हैं, यह कहना है इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का, वे आज कैथल में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समान विचार वाली अथवा ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टियों से उनकी पार्टी के गठबंधन के द्वार हमेशा खुले रहेंगे। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक षड्यंत्र के तहत उन्हें 10 साल के लिए जेल भिजवाया था। साथ ही यह भी दुष्प्रचार किया था कि आने वाले समय में इनेलो पूरी तरह खत्म हो जाएगी लेकिन 9 मार्च, 2018 को दिल्ली में की गई रैली ने यह सिद्ध कर दिया कि संगठन पहले से भी ज्यादा मजबूत हो चुका है। इनेलो सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की जान होते हैं तथा हमारे कार्यकर्ता हर जिले में जाकर लगातार संपर्क बनाने और जोड़ने का कार्य कर रहे हैं, जिससे संगठन को पहले से अधिक मजबूती मिल सके। अगर संगठन मजबूत होगा तो हम फिर से सरकार बना सकेंगे। ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि अगर-मगर कहना छोड़िए, अगली सरकार इनेलो की ही बन रही है। राजनीति में गठबंधन बनते-बिगड़ते रहते हैं। हमारा गठबंधन कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता से है। दुष्यंत और दिग्विजय को लेकर ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि उनसे किसी प्रकार का कोई पारिवारिक झगड़ा या मतभेद नहीं है, बस हमारे राजनीतिक रास्ते अलग हो गए हैं। विपक्ष के नेता अभय सिंह द्वारा अजय चौटाला को गद्दार कहे जाने और दुष्यंत द्वारा माफी नहीं मांगने की सूरत में कानूनी कार्रवाई की बात कहने संबंधी प्रश्न पर चौटाला ने कहा कि वह किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि समान विचार वाली अथवा ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टियों से उनकी पार्टी के गठबंधन के द्वार हमेशा खुले रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *