क्या ऑस्कर लाइब्रेरी में नजर आएगी शैली की पहली फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’

मुंबई,बतौर निर्देशक शैली चोपड़ा धार की पहली फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ ने सफलता के आयाम छुए हैं, क्योंकि इसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। यहां आपको बतला दें कि शैली की पहली फिल्म में सदाबहार हीरो अनिल कपूर और उनकी बेटी सोनम कपूर एक साथ काम करते नजर आए हैं। यह भी अजीब इत्तेफाक है कि यह फिल्म इनके साथ काम करने को लेकर भी पहली फिल्म है। फिल्म को क्रिटिक्स ने भी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। यही नहीं बल्कि फिल्म इस कदर पसंद की गई है कि चारों ओर इसके चर्चे हो रहे हैं। इसकी वजह समलैंगिक रिश्तों की कहानी को यह फिल्म बखूबी आगे बढ़ाती है और अदालती फैसले के तहत बहुत कुछ कह जाती है। इसलिए दावे यह भी किए जा रहे हैं कि फिल्म के स्क्रीनप्ले को ऑस्कर यानी एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस की लाइब्रेरी का हिस्सा बनाया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक रिश्तों को मान्यता दिए जाने संबंधी फैसला सुनाया, ऐसे में इस फिल्म का रिलीज होना एकदम परफेक्ट टाइमिंग में प्रदर्शन होना बताया जा रहा है। यहां आपको बतला दें कि फिल्म में सोनम कपूर एक लेस्बियन लड़की के किरदार में नज़र आईं हैं, जिसे अपने रुढ़िवादी परिवार को अपनी आइडेंटिटी बताने में क्या-क्या परेशानियां आती हैं और उसे क्या संघर्ष करना पड़ता है, इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। बहरहाल खबर यदि सही है तो शैली के लिए उसकी पहली निर्देशित फिल्म का ऑस्कर लाइब्रेरी के लिए चयन होना वाकई गर्व की बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *