एअर इंडिया विमान में दबाव घटने से यात्रियों की नाक से बहने लगा खून

मस्कट,ओमान की राजधानी मस्कट से केरल के कालीकट आ रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में कम दबाव के कारण चार यात्रियों की नाक से खून निकलने लगा । इस बारे में विमान कंपनी ने जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मस्कट एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद ही यात्रियों की नाक से खून निकलने लगा। इस विमान में 185 यात्री सवार थे। इस मामले को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बयान जारी कहा कि विमान में दबाव संबंधी समस्या आने के बाद उसे बे में वापस ले जाया गया। इस बयान में साथ ही बताया गया कि इस परेशानी के कारण चार यात्रियों की नाक से खून निकलने लगा, जिनका एयरपोर्ट पर उप‎स्थित डॉक्टरों ने इलाज किया और फिर उन्हें यात्रा के लिए स्वस्थ घोषित कर दिया। ‎रिपोर्ट में बताया गया कि विमान में मौजूद कुछ अन्य यात्रियों को भी असहजता महसूस हुई। उन्होंने कान में दर्द की शिकायत की थी, हालांकि विमान के नीचे उतरने के बाद वे भी स्वस्थ महसूस करने लगे। एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के मुताबिक, उड़ान संख्या आईएक्स -350 में तीन बच्चों सहित कुल 185 यात्री सवार थे। यह बोइंग 737-8 का विमान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *