सुरक्षा बलों के साथ कुलगाम में मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर,पत्‍थरबाजी में 4 जवान घायल

जम्मू,जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम में देवसर क्षेत्र के केल्लम गांव में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद‍ किया है। सुरक्षा बलों को इस स्थान पर रहस्यमय गतिविधियां होने की खबर लगी थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इस स्थान को घेर कर सर्च आभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आतंकियों के समर्थन में घरों से बाहर निकल कर पत्थरबाजी की। पत्थरबाजी में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए हैं। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की फिलहाल शिनाख्‍त नहीं हो पाई है। आतंकियों पर कार्रवाई के पहले मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। दोनों ओर से गोलीबारी हुई। सेना, सीआरपीएफ और राज्‍य पुलिस संयुक्‍त रूप से यह अभियान चलाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात सेना को केलम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट्स मिले थे। इस सूचना के बाद सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने केलम गांव की घेराबंदी की। इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जहां दो घरों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू की। इस गोलीबारी के बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह आतंकियों के खिलाफ काउंटर ऑपरेशन शुरू किया। सुबह 5 बजे के आसपास शुरू हुए इस ऑपरेशन के 6 घंटे बीतने के बाद सेना ने यहां के दो घरों को उड़ा दिया। इस कार्रवाई में मकान के अंदर छिपे 5 आतंकी मौके पर ही मार गिराए गए, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च के दौरान सेना को यहां सभी आतंकियों के शव के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद हुए। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में एक मोस्ट वॉन्टेड कमांडर भी शामिल हो सकता है, हालांकि सेना या पुलिस ने इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *