स्मार्ट शहरों की रैंकिंग में नागपुर पहले और भोपाल दूसरे स्थान पर रहा

नई दिल्ली, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने देश भर की स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी की है। सन 2019 के लिए जारी 100 शहरों की रैंकिंग में महाराष्ट्र का नागपुर शहर पहले पायदान पर है, जबकि मध्यप्रदेश का भोपाल दूसरे स्थान पर आया है। पूर्वोत्तर का सिलवासा आखिरी स्थान पर आया है। नागपुर को कुल 360.21 अंक मिले हैं, जबकि सिलवासा के खाते में शून्य अंक आया है,मध्य प्रदेश का भोपाल 329.32 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि झारखंड की राजधानी रांची 272.02 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा है।
गुजरात के तीन शहरों ने चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर जगह बनाई है। 265.35 अंकों के साथ अहमदाबाद चौथे, 226.37 अंकों के साथ सूरत पांचवें और 223.58 अंकों के साथ वडोदरा छठे स्थान पर है। विशाखापट्टनम सातवें, पुणे आठवें, झांसी नौवें और दावणगेरे 10वें स्थान पर हैं।
देश के 100 शहरों में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन के आधार पर रैंकिंग की जाती है। इसमें जारी किए टेंडर, वर्क ऑर्डर और पूरे हुए विकास कार्यों के लिए अलग-अलग अंक दिए जाते हैं। जारी किए फंड के उपयोग के लिए भी अंक दिया जाता है। इन सारे अंकों को मिलाकर जिस शहर को जितने अंक मिलते हैं, उसके आधार पर रैंकिंग निकाली जाती है। चोटी के 10 शहरों में सियासी रूप से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के सिर्फ एक शहर को स्थान मिला है। 181.74 अंकों के साथ झांसी नौवें पादान पर है।
प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी 12वें स्थान पर है, उसे 156.38 अंक मिले हैं। 154.11 अंकों के साथ कानपुर 13वें स्थान पर है। 137.6 अंक हासिल कर ताज नगरी आगरा 18वें स्थान पर है। स्मार्ट सिटी मिशन में उत्तर प्रदेश के कुल 11 शहर शामिल हैं। बिहार की राजधानी पटना का प्रदर्शन खराब है। 93.29 अंकों के साथ वह 30वें स्थान पर है। संगम नगरी इलाहाबाद 38वें तो नवाबों की नगरी लखनऊ 40वें स्थान पर है। इलाहाबाद को 74.5 और लखनऊ को 72.26 अंक मिले हैं। गुजरात की राजधानी गांधीनगर 32.01 अंक के साथ 62वें स्थान पर है, जबकि चंडीगढ़ 28.26 अंकों के साथ 67वें स्थान पर खड़ी है।
फरीदाबाद को 25.93 अंक मिले हैं और वह 69वें स्थान पर है। जबकि, 23.08 अंक के साथ अलीगढ़ 71वें और 14.48 अंकों के साथ देहरादून 76वें स्थान पर मौजूद है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड 57वें पायदान पर है। रायपुर को कुल 39.47 अंक ही मिले हैं। सिलवासा के अलावा अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर और मेघालय की राजधानी शिलांग तीन ऐसे शहर हैं जो शून्य अंक के साथ 98वें स्थान पर बने हुए हैं। जबकि, 0.39 अंक के साथ श्रीनगर 95वें, 0.27 अंक के साथ सहारनपुर 96वें और 0.23 अंकों के साथ मुरादाबाद 97वें स्थान पर बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *