लोकायुक्त पुलिस कर्मी की ग्वालियर से वारंट तामील कर लौटते समय ट्रेन में मौत

भोपाल, राजधानी के लोकायुक्त पुलिस कर्मचारी लक्ष्मीपति चतुर्वेदी की ग्वालियर से वारंट तामील कर लौटते समय ट्रेन में ह्दयगति रूक जाने से निधन हो गया। हादसे के चलते उनका शव वारंगल आंध्रप्रदेश पहुंच गया, जहां रेलवे पुलिस ने शव को बरामद कर भोपाल उनके परिजनों को सूचना दी। जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस कर्मचारी लक्ष्मीपति चतुर्वेदी वारंट तामील कराने गुरूवार को ग्वालियर गये थे। ग्वालियर से काम पूरा कर वह केरला एक्सप्रेस में भोपाल आने के लिए सवार हुए थे। ट्रेन के बीना पहुंचने पर उन्होंने अपने घर फोन लगाकर पत्नी से बात की और बताया की उन्हें तेज बुखार है, और चक्कर भी आ रहे हैं। पत्नी ने उन्हें आराम करने का कहकर भोपाल आते ही दवा लेने के लिए कहा लेकिन ट्रेन के भोपाल से निकल जाने के बाद भी वह घर नहीं आए तो उन्हें फोन लगाया गया लेकिन वह रिसीव ही नहीं हुआ। उनकी पत्नी और अन्य घरवाले रात भर फोन लगाते रहे लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ, दूसरे दिन भी उनका फोन रिसीव नहीं हुआ तो परेशान परिजन उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंच गये इसी दौरान आंध्रप्रदेश पुलिस का फोन आ गया कि उनका शव ट्रेन से बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही जहॉ उनके घर में मातम छा गया, वही लोकायुक्त पुलिस की एक टीम उनके पुत्र को साथ लेकर वारंगल पहुंच गई है, जहां शनिवार को उनका पोस्टमार्टम कर शव सुपुर्द कर दिया जाएगा। आंशका है कि कि बीना से घर पर बात करने के बाद ही वह बेसुध हो गये होंगे लेकिन ठंड और अन्य रेलयात्रियों के सो जाने से कोई अन्य यात्री उनपर ध्यान नहीं दे सका। लगातार फोन बजने के बाद भी अन्य यात्रियों ने कोई ध्यान नहीं दिया जिससे मृत हालत में वह वारंगल पहुंच गये। पोस्टमार्टम के बाद शव को भोपाल लाया जायेगा जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *