आगरा में लगाना चाहते हैं आलू बनाने की फैक्ट्री, ऐसे अनाड़ी हैं राहुल बाबा : शाह

पुणे, लोकसभा चुनाव की तिथियों की अभी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े नेताओं ने देश के अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ रैलियां करना शुरू कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के पुणे में शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस की नीतियों की आलोचना की। भाजपा प्रमुख ने कहा राहुल बाबा एंड कंपनी की फैमिली ने 55 सालों तक देश पर राज किया। यह कोई छोटा समय नहीं है। उनके परिवार के पास करीब 55 साल तक देश की सत्ता रही और उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया। पीएम मोदी ने 55 महीने शासन किया और वह सब कुछ हासिल करने की कोशिश की, जो कांग्रेस के नेता 55 साल में नहीं कर सके।
शाह ने कहा आगरा में राहुल ने एक भाषण दिया था कि मैं यहां आलू की फैक्ट्री लगाऊंगा। उनको यह भी नहीं पता कि आलू जमीन के नीचे होता है, जमीन के ऊपर होता है या फैक्ट्री में बनता है। हाल ही में पश्चिम बंगाल में भाजपा की कई रैलियों को इजाजत नहीं मिलने की ओर इशारा करते हुए उन्होंनें कहा कि ममता बनर्जी भाजपा से डर गई हैं। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट में एक ऐफिडेविट फाइल किया गया कि भाजपा की यात्रा से कानून-व्यवस्था में परेशानी पैदा होगी। एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में एक आईबी ऑफिसर को कहते देखा जा सकता है कि कानून-व्यवस्था का सवाल नहीं था। ममता दी को डर लग रहा है इसलिए हमने ऐसी रिपोर्ट बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *