हरियाणा के मंत्री विज ने ममता की तुलना ‘ताड़का’ से की

चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी को लेकर तीखे तेवरों ने बयानयुद्ध शुरू करवा दिया है। दरअसल, पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के हेलिकॉप्‍टर को उतरने की अनुमति न देने पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज भड़क उठे हैं। अपने विवादित बयानों को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहने वाले विज ने रविवार को ममता बनर्जी की तुलना रामायणकालीन राक्षसी ‘ताड़का’ से कर दी। उन्‍होंने कहा कि ममता बनर्जी वही कर रही हैं जो ताड़का किया करती थी। विज ने कहा, छोटे होते थे जब राम लीला देखने जाया करते थे तो उसमें एक सीन आया करता था कि ऋषि-मुनि जब यज्ञ किया करते थे तो ताड़का आकर उसमें व्‍यवधान डाल दिया करती थी। ठीक उसी प्रकार की भूमिका ममता बनर्जी कर रही हैं। चाहे योगी आदित्‍यनाथ की रैली हो, चाहे अमित शाह यात्रा निकालना चाहते हों, उसमें रुकावट डालती हैं। कभी किसी का हेलिकॉप्‍टर रोकती हैं, इसलिए पूरी तरह से ममता बनर्जी वही कर रही हैं जो ताड़का किया करती थी।
ज्ञात है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बालुरघाट में योगी आदित्‍यनाथ की रैली को अनुमति नहीं दिया था। इजाजत न मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन पर अपना संबोधन दिया। अपने भाषण की शुरुआत ही उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना के साथ की। उन्होंने कहा कि उन्हें रैली की इजाजत नहीं दी गई, इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के जरिए आना पड़ा। योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी सरकार और तृणमूल कांग्रेस को लोकतंत्र विरोधी बताया और लोगों से सरकार के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया। यूपी सीएम ने कहा, जनता विरोधी, जनतंत्र विरोधी, अराजकता को बढ़ावा देने वाली और राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले तत्वों को बढ़ावा देने वाली सरकार भाजपा से घबरा गई है। इसीलिए पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रथ यात्रा को रोका और अब मुझे रोक रहे हैं। लोकतंत्र में आपसी मतभेद हो सकते हैं लेकिन आवाज को कैसे दबाया जाता है और कैसे सरेआम चुनाव लड़ने वाले विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को कैसे बंधक बनाया जाता है, निर्मम हत्या की जाती है, यह तांडव टीएमसी सरकार में पश्चिम बंगाल में लगातार दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *