साइना और सिंधु जीत सकती हैं ऑल इंग्लैंड खिताब

नई दिल्ली,अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी साना नेहवाल के पूर्व कोच रहे विमल कुमार ने कहा है कि भारत की साइना नेहवाल और पी वी सिंधु के पास ऑल इंग्लैंड खिताब जीतने का अच्छा अवसर मौका है। विमल ने कहा कि ओलंपिक स्वर्ण विजेता कैरोलिन मारिन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जू यिंग चोटिल होने के कारण बाहर हैं इसलिए भारतीय खिलाड़ी विजेता बन सकती हैं।
विमल ने कहा कि साइना मानसिक रूप से देश की सबसे मजबूत बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और इतने लंबे करियर का राज चोटों से उबरकर वापसी करने की उसकी क्षमता है। साइना पिछले साल के आखिर में चोटिल हुई थी पर वापसी करके उसने इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब जीता हालांकि मारिन ने पैर की चोट के कारण फाइनल छोड़ दिया था।
साल 2014 से 2017 तक साइना के कोच रहे विमल ने कहा, ‘वह मानसिक रूप से सबसे मजबूत हैं। पुरुष खिलाड़ियों से भी ज्यादा।’ उन्होंने कहा, ‘कोर्ट पर होने पर वह ज्यादा नहीं सोचतीं। उन्हें इससे भी फर्क नहीं पड़ता कि दर्द हो रहा है। वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विरोधी के लिए परेशानियां खड़ी करती हैं।’
उन्होंने कहा, ‘इंडोनेशिया में मिली जीत से साइना का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा और इससे उन्हें ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतने में मदद मिलेगी।’ साइना शीर्ष 10 में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं और ऐसे में इस पूर्व कोच का कहना है कि उन्हें फॉर्म बरकरार रखने के लिए चतुराई से अभ्यास करना होगा। उन्होंने कहा, ‘वह कई बार चोटों का शिकार हुईं। मैं ओलिंपिक में उनके साथ था। वह अच्छी तैयारी कर रही थीं और अचानक चोट लग गई। उन्होंने वापसी की और इसके लिए उन्हें श्रेय देना चाहिए।’
मारिन के बिना भी ऑल इंग्लैंड आसान नहीं : सिंधु
सिंधु ने कहा है कि स्पेनिश टेनिस स्टार मारिन के बाहर रहने के बावजूद ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप आसान नहीं होगी। सिंधु का मानना है कि महिला एकल खिताब जीतने के लिए उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा क्योंकि इसमें शीर्ष दस 15 खिलाड़ियों का स्तर समान है। ऐसे में आप यह नहीं मान सकते कि ड्रॉ आसान होगा। चेन युफेइ, हि बिंगजियाओ, सुंग जि ह्यून और रेचानोक इंतानोन सभी बराबरी के स्तर की खिलाड़ी हैं।’
सिंधु ने कहा, ‘ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक है। इसलिए इसे जीतना आसान नहीं है। हम सभी को अपना सौ फीसदी प्रदर्शन करना होगा।’ इसके बाद कुछ सुपर सीरिज होंगी और फिर ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन की तैयारी करनी है ऐसे में हम सभी को फिट और स्वस्थ रहना होगा। वहीं इससे पहले कोच विमल कुमार ने कहा था कि मारिन के नहीं होने से साइना और सिंधु के पास खिताब जीतने का अच्छा अवसर है। सिंधु ने कहा, ‘मारिन के घुटने की सर्जरी हुई है। उम्मीद है कि वह मजबूती से वापसी करेगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *