हमीदिया में पहली बार हुई ऑफ पंप बीटिंग हार्ट बाइपास सर्जरी

भोपाल,राजधानी के सबसे बडे शासकीय हमीदिया अस्पताल में सफल ऑफ पंप बीटिंग हार्ट बाइपास सर्जरी हुई। अस्पताल की इस सफलता के बाद यहां गरीब मरीजों के कम खर्च पर हार्ट बाइपास सर्जरी हो पाएगी, जो अभी तक संभव नहीं थी। अस्पताल में कैथ लैब खुलने के बाद पहली सर्जरी में ही हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों बड़ी सफलता मिली है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने इस उपलब्धि के लिए अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैरागढ़ निवासी प्रेमनारायण को चार हफ्ते पहले गंभीर सीने में दर्द (चेस्ट पेन) की शिकायत थी। दर्द भी इतना था कि उनका चलना फिरना भी दूभर हो गया। इसके बाद उन्हें चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। जब ईसीजी एवं ईको कार्डियोग्राफी जांच कराई गई तो परिजनों के साथ चिकित्सकों की चिंता बढ़ गई।
रिपोर्ट में हार्ट अटैक (एंटीरियर लेटरल वॉल) डॉयग्नोस की समस्या सामने आई थी। मरीज नारायण को तत्काल खून पतला करने की दवाई दी गई।शुक्रवार को कार्डियोथोरेसिक सर्जरी टीम ने विचार विमर्श कर 55 वर्षीय प्रेमनारायण की ऑफ पम्प बीटिंग हार्ट बाइपास सर्जरी की। उधर, मंत्री ने सर्जरी करने वाले डॉ. प्रवीण शर्मा , डॉ. शिवसागर मांडिया, डॉ. आरपी. कौशल, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव और विनय केलकर के साथ अधिष्ठाता डॉ. अरूणा कुमार तो बधाई दी। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की सेहत में सुधार हो रहा है। तकलीफ ठीक होने के बाद हृदय रोग चिकित्सक डॉ. आरएस मीणा द्वारा की गई एन्जियोग्राफी में तीन धमनियां भी चोक मिलीं। धमनियां में समस्या होने के कारण एन्जियोप्लास्टी संभव नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *