बिहार के सिवान में पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या

पटना,बिहार में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं का एक और मामला सामने आया है। ताजा मामला राज्य के सिवान जिले का है, जहां शुक्रवार देर रात अपराधियों में आरजेडी के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी। देर रात हुए इस हत्याकांड के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। युसूफ को आरोपियों ने सीने में करीब से गोली मारी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हत्या करने की वजह के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है, परंतु पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पूरे मामले में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है। वारदात टसउन थाना क्षेत्र के दखिन टोला इलाके की है। वारदात के बाद तनाव को बढ़ता देख घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
बता दें कि सिवान के बाहुबली आरजेडी नेता एवं पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन तेजाब मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। लोअर कोर्ट द्वारा उम्र कैद की सजा सुनाई जाने के बाद इस फैसले को चुनौती देते हुए शहाबुद्दीन ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, परंतु वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली। दरअसल 11 दिसंबर 2015 को दो भाइयों की तेजाब डाल कर हत्या करने के मामले में शिकायत कोर्ट ने शहाबुद्दीन सहित चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 16 अगस्त 2004 को व्यवसाय चंद्र केशव प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के बेटो गिरीश, सतीश और राजीव का अपहरण किया गया था। जिसके बाद गिरीश और सतीश की तेजाब डाल कर हत्या कर दी गई थी, जबकि राजीव वहां से भागने में कामयाब रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *