हजारीबाग,हजारीबाग पुलिस ने नक्सली संगठन न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा (एनएसपीएम) के सरगना उमेश दास उर्फ उमेश गिरि उर्फ उमेश पाण्डेय एवं लव कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देशी कारबाईन, 3 देशी पिस्टल व 3 देशी राईफल, 4 वाकी टाकी, 3 मोबाइल सेट एवं एक दर्जन से अधिक वर्दी जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस उपाधीक्षक सहदेव साव ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 2014 मे गठित संगठन एनएसपीएम द्वारा विकास कार्यों से लेवी वसूलने का काम किया जा रहा था। गैस पाईप लाइन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के ठेकेदार से लेवी मांगने की शिकायत पर की गई कार्रवाई में उपरोक्त सफलता मिली। अभियान में सफल जवानों व अधिकारियों को पुरस्.त किए जाने की अनुशंसा करने की बात कही गई। डीएसपी ने कहा कि सरगना की गिरफ्तारी के साथ ही संगठन का सफाया हो गया है। इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
नक्सली संगठन एनएसपीएम के सरगना सहित दो गिरफ्तार
