आरबीआई फरवरी में डालेगा 37,500 करोड़ नकद

मुंबई,भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बाजार में नकदी उपलब्धता बढ़ाने के लिए फरवरी में खुले बाजार 37,500 करोड़ रुपए डालेगा। इसके लिए वह सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करेगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि वह व्यवस्था में तरलता की स्थिति पर नजर रखे हुए है। बैंक ने खुले बाजार में हस्तक्षेप की नीति (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करने का निर्णय किया है। इस खरीद के लिए फरवरी माह में बैंक कुल 375 अरब रुपए खर्च करेगा। बैंक फरवरी के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में तीन बार की नीलामी में प्रत्येक बार 125 अरब रुपए की खरीद करेगा। रिजर्व बैंक ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में कोई नीलामी नहीं होगी क्योंकि उस हफ्ते में मौद्रिक नीति समिति की बैठक होनी है। बैंक ने कहा कि नीलामी तिथियों की घोषणा समय-समय पर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *