संदीप सिंह ने फ्लिकर ब्रदर्स हॉकी अकादमी खोली

नई दिल्ली, दिग्गज हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह ने अपनी ‘फ्लिकर ब्रदर्स हॉकी अकादमी’ लांच की हैं। यह अकादमी अगले तीन साल में देश भर में विभिन्न स्कूलों के साथ मिलकर करीब 300 फ्रेंचाइजी शुरू करेगी जिसमें जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को पहचानकर विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ रहे संदीप ने कहा ,‘‘ हॉकी से संन्यास के बाद मेरा सपना था कि ऐसी एक अकादमी खोलूं जिसमें हॉकी सीखने के इच्छुक बच्चों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाये और ऐसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को कोच के रूप में तैयार किया जाये जिनके पास हुनर है लेकिन नौकरी नहीं।’’ उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य अगले तीन साल में भारत भर में करीब 300 अकादमियां शुरू करने का है जिसका आगाज अगले एक महीने में उत्तर भारत से किया जायेगा। उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी कई स्कूलों से बात चल रही है और जल्दी ही हम अपनी अकादमी शुरू करेंगे। यह फ्रेंचाइजी आधार पर होगी जिसमें स्कूल अपनी जमीन देंगे और हम बच्चों को बुनियादी ढांचा और कोचिंग देंगे।’’ उन्होंने बताया कि प्रतिभाशाली बच्चों को स्कालरशिप भी दी जायेगी और जरूरतमंद प्रतिभाओं को आर्थिक सहायता भी मिलेगी। संदीप ने कहा कि कोचों को भी हाई परफार्मेंस ट्रेनिंग मिलेगी और हर महीने प्रदर्शन आकलन के बाद कुछ बच्चों को विदेश में भी सीखने का मौका मिलेगा। अकादमी फ्रेंचाइजी कंपनी फ्रांटेल बिज के साथ साझेदारी में शुरू होगी जिसमें संदीप के अलावा उनके भाई और पूर्व हाकी खिलाड़ी बिक्रमजीत सिंह भी जुड़े होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *