कैंसर को केयर से जीता जा सकता है – मनीषा कोइराला

जयपुर, जयपुर में चल रहें लिटरेचर फेस्टिवल के सेशन में मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने आज लाईलाज समझी जाने वाली बीमारी केंसर की आपबीती कहानी सुनाई इस दौरान उन्होने उनके द्वारा लिखी गई एक किताब के पन्नो में उकेरी गई शब्दों को जुबां से भी बताया। मनीषा कोइराला नए फैशन में उन डॉक्टर्स का भी जिक्र किया जिन्होंने उनके कैंसर को खत्म करने का काम किया इसके साथ-साथ उन्होंने 6 महीने के सफर को को भी बताया कि किस तरीके से 6 महीने अमेरिका में इलाज करवाने गई थी अमेरिका में होने के बावजूद भी उन्हें वहां कई इंडियंस मिले जिन्होंने कैंसर को हराने में उनकी काफी मदद की।
कैंसर की जंग में ऐसे जीती मनीषा अभिनेत्री मनीषा कोइराला इस दौरान भावुक भी हुई जब उन्होंने अपनी मां का जिक्र किया. मनीषा कोइराला का कहना था कि इस मुश्किल वक्त में उनकी मां और उनके भाई ने बहुत साथ दिया साथ ही उन्होंने डॉक्टर नरूला का जिक्र भी किया कि किस तरह वह मनीषा से मिले और डॉक्टर नरूला ने उनके साथ पूरा दिन बिताया. मनीषा ने बताया कि मुझे जाने बिना उनकी सेवा की और जब मैंने उनसे पूछा कि मेरे साथ पूरा दिन आपने क्यों बिताया है तो उन्होंने कहा कि मैं इंडियन हूं और आप भी इसलिए कहीं उम्मीद ना हो जाए इसलिए मैं आपके साथ हूं इसके साथ-साथ मनीषा कोइराला का यह भी कहना था कि कोई भी परेशानी आती है तो डरना स्वाभाविक होता है, लेकिन उस डर से लडऩा बड़ी बात होती है मेरी लाइफ में भी शायद ही दिक्कत है कि मैं इन परेशानियों से लड़ सकूं और इसके बाद में मनीषा कोइराला ने संजू फि़ल्म में काम किया इसके अलावा साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक प्रस्थानम जल्द ही रिलीज होगी इसमें एक बार फिर से संजय दत्त के साथ काम करेगी इस दौरान मनीषा कोइराला फिल्म से जुड़े कई पहलुओं को भी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *