एनाउंसर का पहनावा देख भड़की मौसमी चैटर्जी, लगाई फटकार

सूरत, बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और भाजपा नेता मौसमी चैटर्जी ने सूरत के एक कार्यक्रम में विलंब से और छोटे वस्त्र धारण कर आई एनाउंसर को ऐसी फटकार लगाई कि उसके आंखें छलक आईं. चैटर्जी ने नसीहत दी कि महिलाओं को कार्यक्रम के अनुरूप कपड़े पहनने चाहिएं.
सूरत में एक कार्यक्रम के दौरान मौसमी चैटर्जी ने पश्चिम बंगाल सरकार का नाम लिए बगैर उन पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अच्छा काम कर रहे हैं और इसी वजह से वह भाजपा में शामिल हुई हैं. नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को भगाने के लिए कई लोग मिलकर प्रयास कर रहे हैं. एक प्रधानमंत्री को भगाने के लिए कई मुख्यमंत्री एकजुट हुए हैं, दूसरी ओर एक मुख्यमंत्री को बचाने अन्य मुख्यमंत्री प्रयास कर रहे हैं. लेकिन मोदी को हटाने की किसी में क्षमता नहीं है. मौसमी चैटर्जी ने मीडिया से पीएम मोदी का साथ देने की अपील करते हुए भाजपा में शामिल होने की नसीहत दी. कार्यक्रम के प्रारंभ में ही मौसमी चैटर्जी ने महिला एनाउंसर को कड़ी फटकार लगाई. महिला एनाउंसर एक घंटे विलंब से आई थी. चैटर्जी महिला एनाउंसर के छोटे वस्त्र देख भड़क उठी. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में हमेशा भारतीय वस्त्रों को धारण कर आना चाहिए. हमे हमारी संस्कृति भूलनी नहीं चाहिए. जब मीडिया ने कहा कि कौन कैसे वस्त्र पहनेगा, यह आप तय करेंगी. इसके जवाब में मौसमी चैटर्जी ने कहा कि मैं केवल समझा रही हूं, महिलाओं को कार्यक्रम के अनुरूप कपड़े धारण करने चाहिए. हांलाकि इस दौरान लोगों के बीच चैटर्जी की फटकार से आहत महिला एनाउंसर की आंखें छलक आईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *