मुंबई,छोटे पर्दे पर अपनी अदाओं और शानदार संवादों के जरिए लाखों दिलों की धड़कन बन चुकीं टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ की फेम अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन अब वाकई मॉं बन चुकी हैं। खबर है कि पिछले दिनों सौम्या के घर में बेटे का जन्म हुआ है। गौरतलब है कि प्रेग्नेंसी के चलते ही सौम्या ने शो से ब्रेक लिया हुआ था। काफी समय से दर्शकों ने उन्हें टीवी सीरियल में रोल करते नहीं देखा था। यह अलग बात है कि अनीता भाभी ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी जानकारी शेयर की थी और बताया था कि किस तरह से वो जादूगर की तरह अनुभव कर रही हैं। बकौल सौम्या, ‘आज मैं जादूगर की तरह अनुभव कर रही हूं। ऐसा लग रहा है कि मैं एक सुपरहीरो बन गई हूं। मैं प्रेग्नेंट हूं। मैं हर लम्हे को जीने की कोशिश कर रही हूं।’ इसके बाद अनीता भाभी ने बेबी बंप की तस्वीरें भी साझा की थीं। बहरहाल अब अनीता भाभी के घर में बच्चे की किलकारियां गूंज रही हैं और सभी उन्हें मॉं बनने की बधाई दे रहे हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि टीवी के दर्शकों को अभी उन्हें देखने के लिए और इंतजार करना होगा। वैसे यह तो सभी जानते हैं कि अनीता भाभी अपने फिगर और स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग रहती हैं, इसलिए उनके साथ किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी और जल्द ही वो शूट पर लौट सकती हैं। आपको बतला दें कि सौम्या ने सौम्या साल 2016 में अपने बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ शादी की थी जिसके बाद अब उनके घर में खुशियां लेकर एक बेटा आ गया है।
…लीजिये अनीता भाभी सच में ही बन गईं हैं मॉं
