मुंबई-दिल्ली के बीच मध्य रेल मार्ग पर पहली राजधानी एक्सप्रेस का शुभारंभ

मुंबई,छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई में आयोजित एक भव्‍य समारोह में रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल, राज्‍य मंत्री सामाजिक न्‍याय एवं रोजगार रामदास आठवले, महाराष्‍ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे, महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा, बंदरगाह,सूचना प्रौद्योगिकी,खाद्य एवं लोक आपूर्ति तथा उपभोक्ता सुरक्षा मंत्री रवींद्र चव्हाण, सांसद अरविंद सावंत, गोपाल शेट्टी, राहुल शेवाले, विधायक आशीष शेलार, राज पुरोहित, पी.सेल्विन, अतुल शाह ने मुंबईकरों के लिए ढेर सारी यात्री सुविधाओं का उद्घाटन,लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. स्वागत उदवोधन मध्य रेल के महाप्रबंधक डी.के शर्मा ने दिया. मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एस.के जैन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने जानकरी दी कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हज़रत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली पहली राजधानी एक्सप्रेस को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लगभग २७ साल बाद मुंबई से मध्य रेल रूट पर पहली राजधानी शुरू की गई है यह एक एतिहासिक कदम है और लोगों की काफी समय से मांग थी. बड़ी ही खुशी की बात यह है कि इस गाडी की बुकिंग मात्र 5 घंटे में फुल हो गई. इसका मतलब यह है कि रैसपांस अच्छा है अभी यह सप्ताह में दो दिन चलती है इसकी फ्रीक्वैंसी बढ़ाने पर विचार करेंगे. इस गाडी के लोको पायलट श्री लाल कुमार एवं आर.एस डेकाटे, गार्ड एस.एस. जाधव तथा ट्रेन कैप्टन पी.वी.राव थे. इसके बाद रोहा से दिवा-पनवेल- रोहा खंड पर मेमु सेवाएं एवं पुणे-कर्जत- सवारी गाडी को पनवेल विस्‍तारित सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अतिरिक्‍त उन्होंने पेण-रोहा विद्युतीकरण एवं पनवेल स्‍टेशन पर 2 एस्‍केलेटर का उद्घाटन किया.
सामाजिक न्याय एवं रोजगार राज्‍य मंत्री रामदास आठवले ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल एवं लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस पर स्‍मारकीय हाय मास्‍ट ध्‍वज का लोकार्पण किया. चिकित्सा शिक्षा, बंदरगाह,सूचना प्रौद्योगिकी,खाद्य एवं लोक आपूर्ति तथा उपभोक्ता सुरक्षा मंत्री,महाराष्ट्र एवं पालक मंत्री रायगढ़, रवींद्र चव्हाण ने बेलापुर, तलोजा, प्रभादेवी, माटुंगा रोड, जोगेश्‍वरी, गोरेगाव, विरार, मलाड स्टेशनों पर पैदल ऊपरी पुल एवं रोहा, पेण एवं आपटा- ग्रीन स्‍टेशन, का लोकार्पण किया इसके बाद बांद्रा टर्मिनस, अंधेरी एवं बोरीवली स्‍टेशन पर लिफ्ट का लोकार्पण सांसद गोपाल शेट्टी ने किया, पनवेल स्‍टेशन के सरक्यूलेटिंग एरिया में सुधार का लोकार्पण सांसद अरविन्द सावंत ने किया, पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय स्‍टेशनों पर 40 अतिरिक्‍त एटीवीएम एवं दादर, लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस, ठाणे एव कल्‍याण स्‍टेशन पर प्रकाश व्यवस्था में सुधार का लोकार्पण सांसद राहुल शेवाले ने किया. घाटकोपर स्‍टेशन पर नए एलईडी आधारित आधुनिक इंडिकेटर का लोकार्पण विधायक राजपुरोहित ने किया. रोहा-दिवा मेमू सर्विस रोहा सेवा के शुभारंभ के उपलक्ष्य में अनंत गीते, भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्री, भारत सरकार, रोहा स्टेशन पर एवं पुणे-कर्जत-पनवेल सवारी गाडी की विस्‍तारित सेवा के शुभारंभ के उपलक्ष्य में प्रशांत ठाकुर, विधयक पनवेल में उपस्थित थे.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई -हज़रत निजामुद्दीन के बीच मध्य रेल मार्ग पर पहली राजधानी एक्सप्रेस का शुभारंभ:- ट्रेन नंबर 22221 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई – हज़रत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) मध्य रेल के स्वामित्व वाली यह पहली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन है। इस मार्ग पर चलने वाली अन्य मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में यह गाडी यात्रा समय में 5 घंटे की बचत करेंगी। यह गाडी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए वाया इटारसी दिल्ली / मुंबई के लिए सबसे तेज ट्रेन होगी।
ट्रेन नंबर 22221 मुंबई – हजरत निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दिनांक 19.1.2019 से 14.50 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन 10.20 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 22222 हजरत निजामुद्दीन – मुंबई द्वि-साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार और रविवार को दिनांक 20.1.2019 से 16.15 बजे हजरत निजामुद्दीन से प्रस्‍थान कर अगले दिन 11.55 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।
हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, जलगाँव, भोपाल, झाँसी और आगरा कैंट।
संरचना: एक फर्स्ट एसी, 3 एसी 2-टियर, 8 एसी 3-टियर और पेंट्री कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *