रानी को मिला नेहा का साथ, बढ़ी हिम्मत कहा अंदर से मजबूत होना चाहिए

मुंबई, बॉलीवुड में मीटू कैंपेन के तहत अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने जो कहा उसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया, जिससे वो काफी अपसेट रहीं, लेकिन अब जब नेहा धूपिया के उनके सपोर्ट में आने से वह राहत महसूस कर रही हैं। गौरतलब है कि जब नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए तनुश्री दत्ता ने मीटू कैंपेन से जुड़ने का साहस दिखाया था तो लोग हैरान थे कि आखिर यह क्या कर रही हैं। इसके बाद तो बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पॉलिटिक्स और मीडिया क्षेत्र के अनेक नामी-गिरामी सितारों पर आरोप लगे और कैंपेन को मानों पर ही मिल गए। यही वजह रही कि जब रानी मुखर्जी ने एक साक्षात्कार के दौरान मीटू कैंपेन को लेकर बयान दिया तो उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। बाहरी लोगों की कौन बात करे यहां तो दीपिका से लेकर आलिया तक ने उनके बयान को गलत साबित करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। यह देख नेहा धूपिया ने रानी मुखर्जी का समर्थन करने का फैसला लिया और अब वो उनके सपोर्ट में खड़ी दिख रही हैं। नेहा धूपिया का कहना है कि यह पूरी तरह सही है कि महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रुप से इतना स्ट्रॉन्ग होना चाहिए कि वे अपने साथ होते गलत आचरण को कभी बर्दाशत न करें। बकौल नेहा, ‘मुझे तो लगता है कि कोशिश इस तरह की होनी चाहिए कि महिलाओं को ऐसी परिस्थितियों का सामना ही न करना पड़े।’ गौरतलब है कि रानी ने भी इसी अंदाज में कहा था कि ‘मुझे ऐसा लगता है कि महिला के तौर पर आपको अंदर से मजबूत होना चाहिए। लड़कियों को मार्शल आर्ट सीखना चाहिए। आपको यह विश्वास होना चाहिए कि आप इतनी मजबूत हैं कि यदि किसी असहज कर देने वाली परिस्थिति में फंसते भी हैं तो आप उसका हिम्मत से सामना कर सकें। मेरे ख्याल से हर औरत को अपने आपको बचाने और सुरक्षित करने की हिम्मत होनी चाहिए। सभी को अपने आप की ज़िम्मेदारी लेनी ही होती है।’ इस पर रानी को ट्रोल करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा था कि अनेक महिलाएं शारीरिक रुप से इतनी मजबूत नहीं होती हैं कि वो खुद की सुरक्षा कर सकें। इसके अलावा अनेक घटनाएं तो छोटी बच्चियों के साथ होती हैं।’ इसके बाद तो अनेक लोगों ने रानी को ट्रोल करना शुरु कर दिया, यह देख अब नेहा सामने आईं ओर उसी तरह का बयान देकर उनका बचाव किया है, जिससे रानी को हिम्मत तो मिलती ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *