ऋतिक की सुपर 30 लगता है समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी

मुंबई,यह तो सभी को मालूम है कि बॉलीवुड के शानदार हीरो ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ को रिपब्लिक डे 26 जनवरी को रिलीज किया जा रहा था, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि यह होना मुमकिन नहीं है। फिल्म रिलीज होने में देरी होना तय है, कारण फिल्म अब और बड़ी व लंबी हो गई है। दरअसल सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित बायोपिक को बढ़ाने की गरज से फिल्म मेकर्स ने और शूटिंग करने का फैसला किया है। इससे बायोपिक को व्यापक रूप दिया जा सकेगा। इस बायोपिक को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है और दिलचस्प भी बनाना है, इसलिए यह फैसला लिया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि पिछले दिनों आनंद कुमार के साथ घटित कुछ घटनाओं को जोड़ने का काम भी किया जा रहा है। इस बात से फिल्म अभिनेता ऋतिक भी सहमत नजर आए हैं। आनंद कुमार बताते हुए कह रहे थे कि पिछले दिनों उन पर अनेक हमले किए गए। उनके भाई को एक सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ा। इससे संदेह होता है कि इस दुर्घटना के बहाने मेरे भाई की हत्या के प्रयास किए गए हैं। बकौल आनंद, ‘मेरी इस सफलता के कारण अनेक लोग मेरे दुश्मन बन गए हैं। वैसे, मेरा बुरा चाहने वालों की तुलना में मेरे शुभचिंतकों की तादाद कई गुना अधिक है। मैं चाहता हूं कि यह सब फिल्म में दिखे, इसके लिए फिल्म की पूरी यूनिट सहमत है।’ आनंद कुमार का दावा है कि ऋतिक ने सिर्फ उनके किरदार को नहीं निभाया बल्कि उन्होंने वंचित छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिए मेरे आजीवन मिशन को समझा भी है। इसलिए उन्हें इस किरदार में देखना अपने आपमें अदभुत होगा। बहरहाल इससे यह तो तय हो गया है कि फिल्म गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली नहीं है, बल्कि अब रिलीज डेट आगे की आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *